Loading election data...

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : ओडिशा में 10वीं और 12 वीं के 480 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

ओडिशा के राउरकेला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एनआईटी के भुवनेश्वर बेहेरा ऑडिटोरियम में किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद नायक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

By Kunal Kishore | June 26, 2024 8:32 PM

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 बुधवार 26 जून को एनआइटी के भुवनेश्वर बेहेरा ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. इसमें राउरकेला, छेंड, सेक्टर व बंडामुंडा समेत आस-पास के अंचल के सीबीएसइ, आइसीएसइ व ओडिशा बोर्ड के स्कूलों से चयनित 10वीं व 12वीं के 480 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक व पूर्व श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने पिछले दो दशक में राउरकेला में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के बारे में जानकारी दी.

राउरकेला में शिक्षा नयी ऊंचाइयों पर पहुंची : शारदा नायक

मुख्य अतिथि शारदा प्रसाद नायक ने बताया कि वर्ष 2004 में एनआइटी राउरकेला में केवल 1200 सीटें उपलब्ध थीं. आज एनआइटी राउरकेला की क्षमता 8500 सीट की है. इसमें पूरे देश से विद्यार्थी आकर उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इसी तरह राउरकेला ऑटोनोमस कॉलेज में आज 11000 बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी, ओडिशा स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी की शाखा यहां से संचालित हो रही है. जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे शिक्षा हासिल कर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में मेडिकल कॉलेजों में केवल 300 सीटें उपलब्ध थीं. आज 2200 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. राउरकेला समेत ओडिशा के शिक्षण संस्थानों से उच्च शिक्षा हासिल कर बच्चे पूरी दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. कार्यक्रम में बतोर विशिष्ट अतिथि यूनिटेक समूह के चेयरमैन नरेश आर्य, समाजसेवी कमल अग्रवाल व अनिता अग्रवाल ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभात खबर के वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने स्वागत भाषण दिया. अंत में प्रभात खबर के बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

एनआइटी में दिखा मेला सा माहौल, बच्चों ने मनाया सफलता का जश्न

सीबीएसइ, आइसीएसइ और ओडिशा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राएं जब एक साथ पहुंचे, तो किसी मेला सा माहौल दिखा. महीनों की कड़ी मेहनत के बाद अपनी सफलता का जश्न मनाने का मौका मिला, तो बच्चे उत्साहित दिखे. अभिभावकों का जोश भी देखते ही बन रहा था. राउरकेला शहर में कड़ी धूप व उमस के कारण गर्मी के बावजूद भारी संख्या में प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान में पहुंचे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का जोश देखते ही बन रहा था. यह अपनी तरह का पहला और अनोखा मौका था, जब सीबीएसइ, आइसीएसइ और ओडिशा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स एक मंच पर एक साथ थे. इससे उन्हें न केवल एक-दूसरे से प्रेरणा लेने का मौका मिला, बल्कि भविष्य की रणनीति तय करने में भी मदद मिली. इसके अलावा अतिथियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को बताया कि उनके पास बेहतर विकल्प मौजूद हैं, जिससे वे जीवन में सफलता हासिल करके न केवल अपने लिए, बल्कि समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं.

आपके पास बेहतर मौके उपलब्ध, समाज की बेहतरी के लिए सोचें : शारदा प्रसाद नायक

मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक तथा पूर्व श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि ओडिशा में शिक्षा के लिए बेहतर माहौल बना है. राउरकेला में आज शिक्षा की हालत बदली है. आपके पास बेहतर मौके हैं. इसलिए आप केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज की बेहतरी के बारे में भी सोचें. नेतृत्वकर्ता बनें. समाज के लिए कंट्रिब्यूट करें. हमारे अंचल में शिक्षा का जितना विकास होगा, हमारा क्षेत्र उतना ही विकसित बनेगा. शारदा नायक ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा की. साथ ही अभिभावकों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि माता-पिता आपके सबसे बड़े भगवान हैं. उन्होंने आपकी इस सफलता के लिए जो बलिदान दिया है, उसका ऋण आप कभी चुका नहीं सकते हैं. आज आपकी मेहनत रंग लायी है और आप आगे भी इसी तरह सफलता हासिल करें, यही कामना है.

शिक्षा का लोकातांत्रीकरण हुआ, सूचनाएं सबके लिए उपलब्ध : संजय मिश्र

प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र ने स्वागत भाषण देते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आज हम अपने उन बच्चों को सम्मानित करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है. अभिभावकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अपकी कड़ी मेहनत और लगन ने बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. बच्चों को हर वह सुविधा दी, जिससे की वे खुद को साबित कर सकें. बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको नौकरी के पीछे नहीं भागना है. आपको नौकरी देने वाला बनना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा का लोकतांत्रीकरण हो गया है. आज सूचनाएं सबके लिए सुलभ हैं, चाहे वह कहीं भी हो या किसी भी क्षेत्र में हो. सबके लिए बराबर के मौके उपलब्ध हैं. प्रभात खबर का प्रयास है कि पूरी दुनिया में उपलब्ध मौकों का लाभ हमारे बच्चों को मिले. पूरी दुनिया में दी जा रही स्कॉलरशिप का लाभ आप तक पहुंचे, इसको लेकर पहले भी हम प्रयास करते रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे.

बच्चों की शिक्षा में हर संभव सहयोग को तैयार हूं : अनिता अग्रवाल

विशिष्ट अतिथि राजगांगपुर मारवाड़ी महिला समिति, राजगांगपुर शाखा की अध्यक्ष तथा समाजसेवी अनिता अग्रवाल ने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आप बस इसी तरह कड़ी मेहनत व लगन से आगे बढ़ते रहिए. आपकी शिक्षा में अगर किसी प्रकार की बाधा आती है, तो मैं हर संभव सहयोग को तैयार हूं. आपने अपने स्कूल, शिक्षक, अभिभावक और शहर का नाम रोशन किया है. आगे भी इसी तरह सफलता अर्जित कर राज्य और देश को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचायें.

दूसरों के लिए जीकर देंगे, असीम आनंद मिलेगा : कमल अग्रवाल

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कमल अग्रवाल ने बच्चों की सफलता का श्रेय अभिभावकों को दिया. कहा कि अभिभावकों की कड़ी मेहनत से ही बच्चे आज इस मुकाम पर हैं. उनकी कड़ी मेहनत बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है. कभी दूसरों के लिए जीकर देंगे. आपको जो असीम आनंद मिलेगा, उसका वर्णन ही संभव नहीं है. बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन हम दूसरों के लिए जीना शुरू करेंगे, उस दिन देश एक नयी ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है. उन्होंने बच्चों को असफलता से भी सीख लेने का आह्वान किया. कहा कि असफलता जीवन का अंत नहीं है. यह हमारे जीवन का एक मोड़ है. इसके साथ मुड़कर हम जीवन में नयी तरक्की की ओर बढ़ें. उन्होंने कहा कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं है. अगर किसी भी बच्चे की शिक्षा में कहीं भी समस्या आती है, तो हम हरसंभव सहयोग देंगे.

आपका हौसला तय करेगा कि आप कहां पहुंचेंगे : नरेश आर्या

विशिष्ट अतिथि यूनिटेक समूह के चेयरमैन नरेश आर्या ने बच्चों को समय का सदुपयोग करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि आपके लिए हर दिन, हर क्षण महत्वपूर्ण है. आज आप यहां हैं, आगे कहां तक पहुंचेंगे यह आपका हौसला तय करेगा. उन्होंने आइटी सेक्टर में अपने 34 साल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले इतने अवसर उपलब्ध नहीं थे, जितने आज हैं. पहले बहुत कम मौके मिलते थे. आज आपके पास पांच हजार से अधिक करियर विकल्प हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आज आप स्टार्टअप शुरू कर न केवल अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, बल्कि दूसरे कि लिए भी रोजगार के मौके उपलब्ध करा सकते हैं. एनआइटी के भुवनेश्वर बेहेरा ऑडिटोरियम में आज राउरकेला शहर के सबसे तीव्र बुद्धि के युवा मौजूद हैं. आपमें कुछ भी संभव कर दिखाने की क्षमता उपलब्ध है. आपके पास न केवल बेहतर सुविधाएं है, बल्कि बेहतर विकल्प भी हैं. इसका उपयोग कर आगे बढ़ें और समाज, शहर, राज्य व देश का नाम रोशन करें.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : गुमला में 200 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, डीसी ने कहा प्रतिभा की नहीं है कमी

Next Article

Exit mobile version