Rourkela Steel Plant Gas Leak: राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव से नौ कर्मचारी बीमार, जांच कमेटी गठित
Rourkela Steel Plant Gas Leak: राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव से नौ कर्मचारी बीमार हो गए हैं. सभी को इस्पात जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सभी कर्मचारी फिलहाल ठीक हैं. इन्हें निगरानी में रखा गया है. हादसे की जांच के लिए जांच कमेटी गठित की गयी है.
Rourkela Steel Plant Gas Leak: राउरकेला (ओडिशा): राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-5 में सोमवार को मरम्मत के दौरान गैस रिसाव से आरएसपी के तीन स्थायी और छह ठेका कर्मियों समेत कुल नौ लोग बीमार हो गये. सभी को इस्पात जनरल अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में भर्ती कराया गया है. गैस रिसाव की वजह से यह हादसा होने की आशंका जतायी जा रही है, हालांकि गैस रिसाव को लेकर आरएसपी की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
निगरानी में रखे गए हैं कर्मचारी
आरएसपी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक जुलाई 2024 को ओडिशा के राउरकेला इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-5 के यू-सील से सटे क्लेरिफायर क्षेत्र के पास मरम्मत का काम चल रहा था. सुबह करीब 10.40 बजे उस क्षेत्र में काम कर रहे नौ लोग असहज महसूस करने लगे. उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उनमें से आठ लोगों को तुरंत इस्पात जनरल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उन्हें अवलोकन और आवश्यक देखभाल के लिए आइसीयू में भर्ती कराया गया. सभी कर्मचारी ठीक हैं. इन्हें निगरानी में रखा गया है. आठ व्यक्तियों में से तीन आरएसपी के कर्मचारी हैं और पांच ठेका संस्था के लिए काम करते हैं. एक महिला ठेका कर्मचारी, जो मौके पर भी थी, उसका इलाज प्लांट परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वह भी पूरी तरह से खतरे से बाहर है. क्षेत्र के किसी भी उपकरण या पाइपलाइन को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
हादसे में बीमार पड़ने वाले आरएसपी एवं ठेका कर्मचारी
- जय नारायण बारिक, सीनियर मैनेजर (आरएसपी)
- दुखुस्वामी दास, स्थायी कर्मचारी (आरएसपी)
- प्रदीप साहू, स्थायी कर्मचारी (आरएसपी)
- लक्ष्मी सिंह, ठेका कर्मचारी
- राजू माइती, ठेका कर्मचारी
- पीके कुजूर, ठेका कर्मचारी
- सान बाबू नायक, ठेका कर्मचारी
- सूरत छत्रिया, ठेका कर्मचारी
- एक अन्य महिला कर्मी की पहचान नहीं मिल पायी है.
सभी कर्मी खतरे से बाहर : अतनु भौमिक
आरएसपी में दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक ने इस्पात जनरल अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने इलाजरत कर्मचारियों से मुलाकात की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह घटना इस्पात संयंत्र की भट्टी (ब्लास्ट फर्नेस) पांच में हुई. बीमार हुए लोगों को तुरंत इस्पात जनरल अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि बीमार लोगों में एक कार्यकारी अधिकारी, एक वरिष्ठ पर्यवेक्षक और आरएसपी के अन्य कर्मचारियों समेत कुछ संविदा कर्मी भी शामिल हैं. भौमिक ने कहा कि मैंने सभी से मुलाकात की है और उनकी स्थित ठीक है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घटना तब हुई जब एक गैस पाइप कनेक्शन के लिए काम किया जा रहा था.
Also Read: Diphtheria Cases: ओडिशा में तेजी से फैल रहा डिप्थीरिया, 5 की मौत, 18 संदिग्ध मामले