Rourkela News: शहर की आशा मुंडारी राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल टीम में, सस्मिता दास राज्य की पहली नेशनल महिला रेफरी बनीं
Rourkela News: राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल टीम में राउरकेला की आशा का चयन हुआ है. वहीं सस्मिता राज्य की पहली नेशनल रेफरी चुनी गयी हैं.
Rourkela News: राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता चल रही है. इस वर्ष राउरकेला की बेटी और चंद्रशेखर खेल संगठन की सदस्य आशा मुंडारी इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में ओडिशा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इसी प्रकार संगठन की कार्यकारी सदस्य सस्मिता दास को राष्ट्रीय रेफरी चुना गया है और वे वहां खेलों का प्रबंधन कर रही हैं.
राउरकेला स्टील प्लांट ने चयन के लिए भेजा था आशा का नाम
चंद्रशेखर खेल संगठन के महासचिव देवदत्त जेना ने दोनों पर गर्व जताते हुए आशा के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है. आशा मुंडारी का नाम राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा चयन के लिए भेजा गया था और वह वर्तमान में केआइआइटी, भुवनेश्वर की छात्रा हैं. रेफरी सस्मिता दास ने पिछले कुछ दिनों में एक अच्छी रेफरी के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य से पहली महिला के रूप में चयनित होने से उन्हें और प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सफल हों. सस्मिता वर्तमान में सेंट पॉल स्कूल में कार्यरत हैं. आशा मुंडारी और सस्मिता दास दोनों ने राउरकेला को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है.
आरएसपी के तीन पैरा-एथलीटों ने जीते पांच स्वर्ण व एक कांस्य पदक
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के तीन पैरा-एथलीटों ने हाल ही में कलिंग स्टेडियम में आयोजित ओडिशा राज्य पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में कई पदक जीते. रिपेयर शॉप (इलेक्ट्रिकल) के तकनीशियन, रुद्र नारायण साहू ने चैंपियनशिप में शॉटपुट, जेवलिन और डिस्कस थ्रो में तीन स्वर्ण पदक जीते. वहीं पावर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के तकनीशियन परेश कुमार महतो ने जेवलिन और डिस्कस थ्रो में दो स्वर्ण पदक जीते. एचआर(वर्क्स), योगेंद्र कुमार दाश ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता. रुद्र नारायण साहू ने इस साल के अंत में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अहर्ता प्राप्त कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है