25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसुआं में राउरकेला के गाड़ी मालिकों को नहीं मिल रही है लोडिंग, आक्रोश

बरसुआं में पिछले 10 दिनों से राउरकेला के वाहन मालिकों को लोडिंग नहीं मिल रही है. इसकी शिकायत एसपी से लेकर बणई सब-कलेक्टर से की गयी है. सीएमओ कार्यालय व केंद्रीय मंत्री को ट्विट कर समाधान की मांग की गयी है.

राउरकेला. राउरकेला के वाहन मालिकों को बरसुआं में गत 10 दिनों से लोडिंग नहीं मिल रही है. जिससे यहां के गाड़ी मालिकों का परिवहन व्यवसाय बाधित हो रहा है. इस समस्या का समाधान करने को लेकर राउरकेला माइनिंग एरिया ट्रक व टिपर ओनर्स एसोसिएशन (आरएमएटीटीओए) की ओर से राउरकेला एसपी से लेकर बणई सब-कलेक्टर समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया जा चुका है. लेकिन इसका कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला है. इस वजह से इस समस्या का समाधान करने काे लेकर गुरुवार को आरएमएटीटीओए के पदाधिकारी व कतिपय वाहन मालिक बरसुआं पहुंचे थे. लेकिन वहां पर लोडिंग की समस्या का समाधान करने को लेकर हो रही बातचीत के दौरान बरसुआं ट्रक मालिक संघ व आरएमटीटीओए के पदाधिकारियों के बीच तीखी बहस हाेने के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गयी थी.

12 बजे के वाहन लोड किये जाने से बर्बाद हो रहा समय

आरएमटीटीओए का कहना है कि यहां पर सुबह पांच बजे से दोपहर के 12 बजे तक लोकल गाड़ी मालिकों को लोड देने के नाम पर राजामुंडा, बणई व कलेईपोष के गाड़ी मालिकों को लोडिंग दी जाती है. जबकि दोपहर 12 बजे के बाद राउरकेला की गाड़ियों को लोड किया जाता है. जिससे लोडिंग के लिए यहां पर काफी देर तक रुकना पड़ता है तथा यहां की सभी गाड़ियों को लोडिंग नहीं मिल पाती है. इस वजह से राउरकेला के गाड़ी मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को यहां पर बरसुआं तथा राउरकेला के मालिकों के बीच तनातनी व हाथापाई के बाद लहुणीपाड़ा पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया था. जबकि आरएमएटीटीओए की ओर से इस मामले में लहुूणीपाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप मोहंती समेत सुमन कुमार, विश्वजीत साहू, निरंजन मिश्र समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. वहीं इस घटना को लेकर राउरकेला के कुछ गाड़ी मालिकों ने सीएमओ कार्यालय, ओडिशा, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय को ट्वीट कर इसका समाधान करने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें