Rourkela News: बंडामुंडा डी केबिन के जयहिंद क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय बाबुली राउतराय मेमोरियल ऑल इंडिया नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जयहिंद क्लब के मैदान में मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच रॉयल क्लब बंडामुंडा बनाम पिंटू ब्रदर संबलपुर के बीच खेला गया. जिसमे रॉयल क्लब बंडामुंडा ने 1-0 से पिंटू ब्रदर संबलपुर को हराकर टूर्नामेंट में चैंपियन का खिताब जीता. मैच का संचालन रोशन खान, सनिका तिर्की, सलिल कुमार बेहरा, रीना तिर्की ने किया. इस मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश कुमार पंडा और अन्य अतिथियों में आशीष महाराणा, रजत जेना, अमृत नीलम, दिलेश्वर पाल, स्मृतिरंजन कौर, संतोष मल्लिक, मनोज शामल, सविता राउतराय, रोहित कुमार दास, कमल राम, एसडीएस कुशवाहा मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 70000 रुपए और उप-विजेता टीम को 50,000 रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिये गये. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पिंटू ब्रदर के टोटो मुखी को दिया गया. जयहिंद क्लब के द्वारा फाइनल खेल के दिन दर्शकों के लिए एक अंडर-15 प्रदर्शनी फुटबॉल मैच भी आयोजित किया गया. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष धीरेन मल्लिक, अविनाश यादव, सचिव भगवान जगदल्ला, खेल सभापति संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष शंभू जोशी, चूड़ामणि तांती, सलाहकार आदेश सोना, बंशीधर जेना, लक्ष्मण महतो, कोटेश पात्रो व अन्य सदस्यों में राजा चौधरी, घनश्याम तांती, राजीव तांती, जिम्मी सेवई, कुंदन तांती, संजीव जोशी,ओम महानंद, तपन गोप, टिंकू गोप, कांति गोप आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है