सुंदरगढ़, स्थानीय सद्भावना भवन में बुधवार को सुंदरगढ़ जिलापाल डॉ पराग हर्षद गवली की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी कमेटी की वार्षिक बैठक हुई. बैठक में मुख्य जिला व जन स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं भवन), सुंदरगढ़ व राउरकेला, अधीक्षण अभियंता (ग्राम्य निर्माण विभाजन) सुंदरगढ़ व राउरकेला, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण पेयजल व परिमल) सुंदरगढ़ व राउरकेला, परिचालक (जल निगम) सुंदरगढ़ व राउरकेला, जिला पंचायत अधिकारी, परियोजना प्रशासक (समन्वित आदिवासी विकास संस्था), अधीक्षण अभियंता(सामान्य विद्युत विभाग), जिला कल्याण अधिकारी, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी, उपनिदेशक (योजना व परिसंख्यान), जिला आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अधिकारी, जिला होमियोपैथिक स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित थे. इसमें जिला कार्यक्रम परिचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शंकर आचार्य ने स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत मातृ व शिशु स्वास्थ्य, प्रजनन, टीकाकरण, स्वास्थ्य व आरोग्य केंद्र, विभिन्न प्रकार के संक्रमण व गैर संक्रमण रोगों का निराकरण, गांव कल्याण समिति,जन आराेग्य समिति के कार्यक्रम व स्वास्थ्य संरचना पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में आगामी वर्ष के लिये स्वास्थ्य विभाग का बजट 2024-25 के लिए 9151.27 लाख, 2025-26 के लिये 9950.26 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया. जिलापाल ने सभी विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य संबंधित सभी कार्यों को .जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है