स्वास्थ्य सेवा के लिए दो साल में 19,101.53 लाख रुपये का किया गया अनुमोदन

जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी कमेटी की वार्षिक बैठक में दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:18 PM
an image

सुंदरगढ़, स्थानीय सद्भावना भवन में बुधवार को सुंदरगढ़ जिलापाल डॉ पराग हर्षद गवली की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी कमेटी की वार्षिक बैठक हुई. बैठक में मुख्य जिला व जन स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं भवन), सुंदरगढ़ व राउरकेला, अधीक्षण अभियंता (ग्राम्य निर्माण विभाजन) सुंदरगढ़ व राउरकेला, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण पेयजल व परिमल) सुंदरगढ़ व राउरकेला, परिचालक (जल निगम) सुंदरगढ़ व राउरकेला, जिला पंचायत अधिकारी, परियोजना प्रशासक (समन्वित आदिवासी विकास संस्था), अधीक्षण अभियंता(सामान्य विद्युत विभाग), जिला कल्याण अधिकारी, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी, उपनिदेशक (योजना व परिसंख्यान), जिला आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अधिकारी, जिला होमियोपैथिक स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित थे. इसमें जिला कार्यक्रम परिचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शंकर आचार्य ने स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत मातृ व शिशु स्वास्थ्य, प्रजनन, टीकाकरण, स्वास्थ्य व आरोग्य केंद्र, विभिन्न प्रकार के संक्रमण व गैर संक्रमण रोगों का निराकरण, गांव कल्याण समिति,जन आराेग्य समिति के कार्यक्रम व स्वास्थ्य संरचना पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में आगामी वर्ष के लिये स्वास्थ्य विभाग का बजट 2024-25 के लिए 9151.27 लाख, 2025-26 के लिये 9950.26 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया. जिलापाल ने सभी विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य संबंधित सभी कार्यों को .जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version