Loading election data...

राउरकेला : 40 करोड़ रुपये की मल्टी लेवल पार्किंग का नहीं मिल रहा लोगों को लाभ

स्मार्ट सिटी में बिसरा चौक से उदितनगर तक पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. यहां 40 करोड़ खर्च कर बने मल्टी लेवल पार्किंग का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:54 PM

राउरकेला. स्मार्ट सिटी राउरकेला में पार्किंग की समस्या चिंताजनक स्तर पर पहुंच गयी है. खासकर बिसरा चौक से लेकर उदितनगर आंबेडकर चौक तक पार्किंग स्थल की भारी कमी है. इससे ग्राहकों व दुकानदारों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग की कमी के कारण लोग सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़े कर रहे हैं. जिस कारण यातायात बाधित होता है. लेकिन राउरकेला प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठा रहा है. राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास स्मार्ट पार्किंग सिस्टम के लिए कई योजनाएं थीं. इसी कड़ी में बिसरा चौक के पास करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम परिसर में पांच मंजिला मल्टी लेवल कार पार्किंग की व्यवस्था की गयी. यहां एक समय में 160 कारें रखी जा सकती हैं. लेकिन परियोजना का निर्माण हुए डेढ़ वर्ष बीत गये, लेकिन अभी तक यह चालू नहीं हो सकी है. दरअसल यह प्रोजेक्ट डेली मार्केट से काफी दूर होने के कारण लोग यहां वाहन रखने से कतराते हैं. इसके अलावा भीड़भाड़ कम करने के लिए मुख्य सड़क के तीन-चौथाई हिस्से पर नयी अत्याधुनिक पार्किंग सुविधाओं की आवश्यकता है. इसके लिए पर्याप्त जमीन है, लेकिन किसी कारणवश राउरकेला प्रशासन इस पर विचार नहीं कर रहा है.

स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था के लिए विभागीय पहल शून्य

पुराने टैक्सी स्टैंड के बगल में पीडब्ल्यूडी विभाग की वर्षों पुरानी कॉलोनी है. वहां करीब एक एकड़ सरकारी जमीन बेकार पड़ी है. यदि वहां आधुनिक पार्किंग स्थल बना दिया जाये, तो समस्या कुछ हद तक हल हो सकती है. इसके अलावा, ट्रैफिक गेट, पावर हाउस रोड क्षेत्र में भी इसी तरह की परियोजनाओं का निर्माण किया जा सकता है. लेकिन विडंबना यह है कि शहर में स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था के लिए विभागीय पहल शून्य है. बेशक, छोटी पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, लेकिन यह उपयोगी नहीं है. ऐसे में शहरवासियों की जरूरतों को देखते हुए मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम ही एकमात्र विकल्प नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version