14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी और आरएमसी का अभियान : डेंगू के प्रसार के लिए जिम्मेदार मच्छरों के प्रजनन स्थलों को किया गया नष्ट

राउरकेला स्टील प्लांट और राउरकेला महानगर निगम की ओर से शहर में डेंगू का प्रसार रोकने के लिए संयुक्त पहल शुरू की गयी है. इसके तहत अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की जन स्वास्थ्य इकाई और राउरकेला नगर निगम (आरएमसी) ने इस्पात शहर में डेंगू के प्रसार से निबटने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है. बिसरा के अतिरिक्त तहसीलदार पुरुषोत्तम नायक, राउरकेला के अतिरिक्त तहसीलदार अमूल्य रत्न साहू, पानपोष के सहायक कलेक्टर विकास भोई, राउरकेला की तहसीलदार निवेदिता प्रधान और लाठीकटा के अतिरिक्त तहसीलदार आरसी नायक ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान का नेतृत्व किया.

सेक्टर-13, 14, 16, 4 और 1 में लोगों को किया जागरूक

स्टील टाउनशिप के सेक्टर-13, 14, 16, 4 और 1 में आयोजित अभियान में डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित आरएसपी के 50 समर्पित सदस्यों और आरएमसी के 50 सदस्यों ने एक साथ काम किया. अभियान में कई गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसका उद्देश्य मच्छरों के प्रजनन को रोकना था, जो डेंगू के संचरण के लिए जिम्मेदार हैं. स्वेच्छाकर्मियों ने बड़े पैमाने पर झाड़ियों की कटाई और संभावित लार्वा प्रजनन स्थलों को नष्ट करने में भाग लिया. उन्होंने घर-घर जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया. निवासियों को सफाई बनाये रखने और मच्छरों के काटने से बचाव के उपाय करने के महत्व के बारे में शिक्षित किया. डॉक्टरों सहित चिकित्सा पेशेवरों ने डेंगू के लक्षणों और उपचार के बारे में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सलाह और जानकारी प्रदान की.

आरएसपी ने 50 स्वेच्छाकर्मियों को किया है तैनात

नगर इंजीनियरिंग विभाग की जन स्वास्थ्य इकाई ने घर-घर सर्वेक्षण करने और डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के लिए संयंत्र से चयनित 50 स्वेच्छाकर्मियों को तैनात किया है. स्वेच्छाकर्मियों को 15 दिनों में सर्वेक्षण पूरा करना और डेंगू के संचरण के लिए जिम्मेदार कारकों का आकलन करने और मच्छर नियंत्रण के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का काम सुनिश्चित करने के लिए रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें