Rourkela News: सेल के अगले स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन रेस होगी : डीआइसी

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट ने सेल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. सभी को सेल शपथ दिलायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:12 AM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से शुक्रवार को सेल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस्पात स्टेडियम में आयोजित सेल दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आलोक वर्मा शामिल थे. उन्होंने सेल गान के बीच सेल ध्वज फहराया और समारोह की शुरुआत गुब्बारे उड़ाकर की. उन्होंने अगले वर्ष आरएसपी की ओर से राष्ट्रीय स्तर के हाफ मैराथन आयोजित किये जाने की भी घोषणा की, जो एक बड़ा आयोजन होगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के धावकों से लेकर राज्य और यहां तक कि दूरदराज के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

पांच किमी सेल वाक एंड रन में 2300 से भी ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल

निदेशक प्रभारी ने पांच किलोमीटर लंबी सेल वाक एंड रन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसमें सेल के 2300 से अधिक कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर सेल दिवस की शपथ ‘मैं बेहतर सेवा के लिए खुद को स्वस्थ रखूंगा’ का पाठ सभी को आलोक वर्मा ने अंग्रेजी, तरुण मिश्रा ने हिंदी और एके बेहुरिया ने ओड़िया में कराया. इस अवसर पर डीआइसी आलोक वर्मा ने युवाओं और बुजुर्गों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) ए के बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (कार्य) विश्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा) डॉ जयंत कुमार आचार्य, वरिष्ठ कमांडेंट (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) रतन कुमार तथा बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

पुरुष वर्ग में टिंकू, महिला में किरण, वयोवृद्ध सरोजिनी व उर्मिला दास ने जीते पुरस्कार

सेल के स्थापना दिवस पर पांच किलोमीटर वाॅक एंड रन प्रतियोगिता के विजेताओं को इस्पात स्टेडियम में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया. आरएसपी के कार्यकारी निदेशक (डीआइसी) आलोक वर्मा ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. पुरुष वर्ग में टिंकू तिर्की (18.33.24 मिनट) ने पुरस्कार जीता. जबकि महिला वर्ग में यह पुरस्कार किरण महतो (23.59.90 मिनट) को मिला. रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट विभाग ने सर्वाधिक 230 प्रतिभागियों के साथ सर्वश्रेष्ठ सहभागी विभाग का पुरस्कार जीता. दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर- 18 ने सर्वाधिक 588 प्रतिभागियों के साथ सर्वश्रेष्ठ सहभागी स्कूल का पुरस्कार जीता. कार्यक्रम का कुछ प्रमुख आकर्षण 80 वर्षीय सरोजिनी सोरेंग और 74 वर्षीय उर्मिला दास का वाकिंग एंड रन के लिए पुरस्कार जीतना था. इस अवसर पर सेल स्थापना दिवस की विषय वस्तु पर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया. इस अवसर पर सेल के अधिकारियों ने भी स्टेडियम का चक्कर लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version