आरएसपी में पुनर्निर्मित कोक ओवन बैटरी-2 को सफलता के साथ किया गया लाइट अप
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने सोमवार को पुनर्निर्मित कोक ओवन बैटरी-2 (सीओबी-2) को सफलतापूर्वक लाइट अप कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गयी, जो इसकी नियंत्रित हीटिंग-अप प्रक्रिया की शुरुआत का प्रतीक है.
राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने सोमवार को पुनर्निर्मित कोक ओवन बैटरी-2 (सीओबी-2) को सफलतापूर्वक लाइट अप कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गयी, जो इसकी नियंत्रित हीटिंग-अप प्रक्रिया की शुरुआत का प्रतीक है. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी ने अत्याधुनिक कोक ओवन बैटरी-2 परिसर को आलोकित किया. इस अवसर पर मेकॉन के निदेशक (परियोजनाएं) पीके दीक्षित, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एएन मिश्रा, मुख्य महाप्रबंन्धक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, कई मुख्य महाप्रबंधक और आरएसपी, सीइटी और मेकॉन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.
15 दिसंबर, 2020 को शुरू हुआ था पुनर्निर्णाण
4.5 मीटर लंबी कोक ओवन बैटरी-2, 1958 में चालू की गयी थी और इसका अंतिम पुनर्निर्माण 1995 में हुआ था. इसके उत्पादन, उत्पादकता और गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण मानकों के सटीक पालन के उद्देश्य से, ओवन का पुनर्निर्माण 15 दिसंबर, 2020 को शुरू किया गया था. बैटरी को संबंधित उपकरण और रिफ्रैक्टरी सहित नोजल डेक स्लैब तक उतार दिया गया था. विशेषतः , बैटरी में कुल 70 ओवन हैं, जो दो ब्लॉक (2ए और 2बी-प्रत्येक में 35 ओवन) में समान रूप से वितरित हैं. इसे ट्विन ब्लॉक जेट फायरिंग प्रणाली के तहत मिश्रित पुनर्योजी जुड़वां ग्रिप, अपशिष्ट गैसों के आंशिक पुन: परिसंचरण के साथ के साथ फिर से बनाया गया है. कोक ओवन बैटरी-2 में चरणबद्ध वायु आपूर्ति और कंप्यूटरीकृत ताप नियंत्रण प्रणाली भी प्रदान की गयी है. पुनर्निर्मित कोक ओवन बैटरी-2 को प्रदूषण की रोकथाम और कार्य क्षेत्र में पर्यावरण की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय (एमओइएफ) द्वारा निर्धारित उत्सर्जन मानकों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए डिजाइन किया गया है. बैटरी के उचित पुनर्निर्माण के अलावा, कोक हैंडलिंग को बढ़ाने के लिए परियोजना के एक हिस्से के रूप में कई प्रमुख कार्य भी किये गये, जैसे एक नये क्वेंचिंग टॉवर और मौजूदा घाट संरचना का निराकरण और पुनर्निर्माण, इनपुट के साथ एक नए संरचनात्मक कोक सॉर्टिंग प्लांट की स्थापना और आउटपुट कन्वेयर, वैगन लोडिंग, कोक कटिंग और स्क्रीनिंग सुविधा. कुछ अन्य प्रमुख कार्य पूरे किए गए हैं, जैसे उप-उत्पाद संयंत्र में पुराने उपकरणों को बदलना और बैटरी की हीटिंग व्यवस्था के समायोजन के लिए चिमनी की ऊंचाई 90 मीटर से बढ़ाकर 95 मीटर करना. पुनर्निर्मित कोक ओवन बैटरी-2 में नयी ओवन मशीनें, 2 कोक पुशर कारें, 2 कोयला चार्जिंग कारें, 2 कोक गाइड कारें, 1 शमन कार और 1 इलेक्ट्रिकल लोको प्रदान किया गया है. कोक ओवन बैटरी-2 की इन नयी स्थापित ओवन मशीनों में बैटरी नंबर-3 के साथ विनिमेयता होगी.
बैटरी को दोबारा बनाते समय चुनौतियों से सफलता से निबटा
पुनर्निर्मित कोक ओवन बैटरी-2 एक ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट है, जिसे दो परिचालन बैटरियों यानी कोक ओवन बैटरी-1 और कोक ओवन बैटरी-3 के बीच स्थापित किया गया है, जो कुछ सामान्य सुविधाओं को साझा करते हैं. बैटरी को दोबारा बनाते समय असंख्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिनसे सफलतापूर्वक निबटा गया. बैटरी लाइट अप को संपूर्ण आरएसपी टीम (प्रोजेक्ट्स, कोक ओवन, सीसीडी विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभाग) और कोक ओवन बैटरी-2 परियोजना के प्रमुख ठेकेदारों, अर्थात् मेसर्स मेकॉन और मेसर्स बीइसी लिमिटेड के ठोस प्रयासों से हासिल किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रकाश व्यवस्था के साथ, नयी रिफ्रैक्टरी लाइनिंग की नियंत्रित हीटिंग-अप प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कोयला चार्जिंग और कोक पुशिंग शुरू होने से पहले 1160° सेल्सियस तक वांछित तापमान प्राप्त करने में लगभग 90 दिन लगेंगे, जिसका अगस्त 2024 के मध्य तक प्राप्त कर लिए जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है