16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी ने निष्पक्ष, पारदर्शी व भरोसेमंद संगठन के रूप में बनायी है विश्वसनीयता : निदेशक प्रभारी

Rourkela News: आरएसपी में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का समापन समारोह गोपबंधु सभागार में किया गया. कार्यक्रम को निदेशक प्रभारी ने संबोधित किया.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के गोपबंधु सभागार में शनिवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने कहा कि एक निष्पक्ष, पारदर्शी और भरोसेमंद संगठन के रूप में हमारी विश्वसनीयता ग्राहकों और हितधारकों के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने की कुंजी है. झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी इस कार्यक्रम के अतिथि वक्ता थे. मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) और एसीवीओ सुब्रत प्रहराज भी मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत आचार्य, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मंचासीन थे. निदेशक प्रभारी ने कहा कि एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई के रूप में आरएसपी एक अद्वितीय जिम्मेदारी और जवाबदेही रखता है, जो हमारे द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में निष्पक्षता और समानता की मांग करता है. एक कार्यस्थल संस्कृति जो भ्रष्टाचार के लिए शून्य सहिष्णुता पर जोर देती है, प्रत्येक कर्मचारी के गौरव को बढ़ाती है. नैतिक प्रथाओं के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करती है. उन्होंने सप्ताह के दौरान विशेष रूप से छात्रों को शामिल करते हुए कई सार्थक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आरएसपी के सतर्कता विभाग को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये अनुभव उन्हें एक मजबूत मानसिक दिशा विकसित करने में मदद करेंगे, जिससे वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी नैतिक विकल्प चुनने में सक्षम होंगे.

नैतिकता और ईमानदारी की संस्कृति लाती है प्रतिबद्धता और अपनेपन की भावना

न्यायमूर्ति अनिल चौधरी ने इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की विषय वस्तु यानी राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जब संगठन और नागरिक नैतिकता और ईमानदारी की संस्कृति को अपनाते हैं, तो यह प्रतिबद्धता और अपनेपन की भावना लाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा बताये गये मूल्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि शासन में ईमानदारी और निष्ठा की उनकी विरासत आज भी हमें प्रेरित करती रहती है.

विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता किये गये पुरस्कृत

निदेशक प्रभारी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. प्रारंभ में श्री प्रहराज ने सभा का स्वागत किया और सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न इन बाउंड और आउटरीच कार्यक्रमों के बारे विस्तार से बताया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों पर एक लघु वीडियो और पार्श्वांचल स्कूलों में आयोजित नुक्कड़ नाटक की एक वीडियो फिल्म भी दिखायी गयी. डीएवी पब्लिक स्कूल, राउरकेला की दसवीं कक्षा की छात्रा स्वयंश्री महापात्र ने ईमानदारी की संस्कृति के महत्व पर एक प्रभावी भाषण दिया. महाप्रबंधक (सतर्कता) एमके अग्रवाल ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया और वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2) कविता बिसोई ने समारोह में मंच संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें