आरएसपी ने इआरडब्ल्यू पाइप व स्पाइरल वेल्डेड पाइप के उत्पादन से देश के विकास में दिया है सहयोग

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने इलैक्ट्रिक रेसिस्टेंट वेल्डेड (इआर डब्ल्यू) पाइप और स्पाइरल वेल्डेड पाइप के उत्पादन एवं आपूर्ति के माध्यम से देश के बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:46 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने इलैक्ट्रिक रेसिस्टेंट वेल्डेड (इआर डब्ल्यू) पाइप और स्पाइरल वेल्डेड पाइप के उत्पादन एवं आपूर्ति के माध्यम से देश के बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ये उच्च गुणवत्ता वाले पाइप कई राज्य और राष्ट्रीय परियोजनाओं में सहायक रहे हैं, जो भारत के बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिकीकरण को रेखांकित करते हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में, आरएसपी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है. 37000 टन से अधिक वजन वाले 41,000 इआरडब्ल्यू पाइप का उपयोग विभिन्न राष्ट्रीय थर्मल विद्युत निगम (एनटीपीसी) साइटों पर किया गया है. इन साइटों में ओडिशा में तालचेर और डली पाली, आंध्रप्रदेश में रामागुडम, पश्चिम बंगाल में फरक्का, मध्य प्रदेश में सिंगरौली, झारखंड में कहलगांव और बिहार में बाढ़ शामिल हैं. इसके अतिरिक्त इन पाइपों ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में बिजली उत्पादन परियोजनाओं में सहयोग किया है. मेसर्स एलएंडटी, मेसर्स मेघा प्रोजेक्ट, मेसर्स भूषण ट्यूब्स, मेसर्स केआरएएम इंफ्रा और केएमसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने ओडिशा, कर्नाटक, मेघालय और पश्चिम बंगाल के विभिन्न परियोजनाओं में इन पाइपों का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड को भी आरएसपी के पाइपों से लाभ हुआ है.

राष्ट्रीय जल और शहरी विकास पहलों में महत्वपूर्ण प्रगति की

2023-24 में आरएसपी के 27000 टन से अधिक वजन वाले 18,500 स्पायरल वेल्डेड पाइपों ने राष्ट्रीय जल और शहरी विकास पहलों में महत्वपूर्ण प्रगति की है. वे भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन और कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी) का अभिन्न अंग रहे हैं. इन पाइपों ने ओडिशा के खोर्दा, मलकानगिरी, क्योंझर, सोनपुर और कटक में नल के पानी की आपूर्ति और बोरवेल के माध्यम से सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की है. इसके अतिरिक्त वे उत्तर प्रदेश और ओडिशा में सिंचाई परियोजनाओं में महत्वपूर्ण रहे हैं.आरएसपी के पाइपों का एक उल्लेखनीय अनुप्रयोग हरियाणा में राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट में है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और विश्वसनीयता को दर्शाता है.

एमसीएल ने फ्लाई ऐश के भूमिगत परिवहन को पाइप का किया इस्तेमाल

एक प्रमुख ग्राहक, एनटीपीसी ने महानदी कोल फील्ड के ओपन कास्ट माइनिंग होल को भरने के लिए फ्लाई ऐश के भूमिगत परिवहन के लिए तालचेर में 762 मिमी बाहरी व्यास के साथ 27 किलोमीटर सिंगल लेयर फ्यूजन बॉन्डेड एपॉक्सी कोटेड पाइप का उपयोग किया. इसी तरह, सिम्हाद्री, आंध्र प्रदेश में 28 इंच के 2 किलोमीटर पाइप का उपयोग किया गया, जो पर्यावरण प्रबंधन और संसाधन अनुकूलन में उनकी उपयोगिता को दर्शाता है.हाल ही में आरएसपी ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए 812 इंच बाहरी व्यास के एक और नए तीन-परत पॉलीइथाइलीन-लेपित पाइप जोड़े हैं, जो सहयोगी इकाइयों का सहयोग और बड़े पैमाने पर राष्ट्र के विकास को प्रभावित करने में सक्षम हैं. इन व्यापक योगदानों के माध्यम से, राउरकेला इस्पात संयंत्र राष्ट्र निर्माण, बुनियादी ढांचों को बढ़ाने और पूरे भारत में सतत विकास में योगदान देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version