13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी ओपन स्कूल शतरंज टूर्नामेंट में 20 स्कूलों के 212 प्रतिभागी शामिल

Rourkela News: आरएसपी की खेल इकाई की ओर से आयोजित ओपन स्कूल शतरंज टूर्नामेंट-2024 शुक्रवार से बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में शुरू हुआ है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की खेल इकाई की ओर से आयोजित ओपन स्कूल शतरंज टूर्नामेंट-2024 शुक्रवार से बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में शुरू हुआ है. मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं बागवानी) बीके जोजो ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवा) असीम साबत और अन्य अधिकारी, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे. मुख्य महाप्रबंधक जोजो ने चैंपियनशिप की शुरुआत की घोषणा की और टूर्नामेंट की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए शतरंज बोर्ड पर कुछ चालें भी चलीं.

मस्तिष्क को उत्तेजित करने वाले खेल के महत्व पर प्रकाश डाला

मुख्य अतिथि ने इस तरह के आयोजन के लिए आरएसपी की खेल इकाई के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने मस्तिष्क को उत्तेजित करने वाले खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से युवा पीढ़ी को उच्च मस्तिष्क कार्य प्रदर्शित करने के लिए अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. महाप्रबंधक असीम साबत ने सभी का स्वागत किया और खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया, जबकि उप प्रबंधक (खेल) आरएन पाढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. एसएसएम के अनिल मलिक ने समारोह का मंच संचालन किया. उल्लेखनीय है कि, 30 नवंबर को समाप्त होने वाली इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 20 से अधिक स्कूलों के 212 छात्र भाग ले रहे हैं.

आरएसपी में बेहतर सामग्री परिवहन के लिए दो नये बीओआइ वैगन शामिल

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के यातायात एवं कच्चे माल (टीएंडआरएम) ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सामग्री परिवहन क्षमताओं को अनुकूलित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को दो नये बीओआइ वैगन शामिल किये. वैगनों का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (टीएंडआरएम) के सुनयानी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया. इन नये शामिल वैगनों का उपयोग स्क्रैप को स्टील मेल्टिंग शॉप्स में भेजने के लिए एवं सेकेंडरी स्टील सामग्री को सेकेंडरी स्टील स्टॉक यार्ड (एसएसएसवाई) में भेजने के लिए किया जायेगा. इन उन्नत बीओआइ वैगनों में से प्रत्येक की लागत 51.06 लाख रुपये है, जो सेल आरएसपी की गुणवत्ता और दक्षता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. इन दो मानक बीओआइ वैगनों की आपूर्ति मेसर्स सेल ग्रोथ वर्क्स, कुल्टी द्वारा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें