29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी के सामूहिक पौधरोपण महोत्सव में इस्पात अरण्य उद्यान में लगाये गये 2000 पौधे

आरएसपी की ओर से शुक्रवार को इस्पात अरण्य उद्यान, सेक्टर-20 में सामूहिक पर्यावरण जागरूकता व पौधरोपण महोत्सव आयोजित किया गया. इसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से शुक्रवार को इस्पात अरण्य उद्यान, सेक्टर-20 में आयोजित सामूहिक पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण महोत्सव में इस्पात शहर के विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक छात्रों सहित राउरकेला इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों, सीआइएसएफकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी (ओएसपीसीबी, ओडिशा सरकार) डॉ अनूप मलिक, मंडल प्रबंधक (ओएफडीसी, ओडिशा सरकार) बी राउत, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, सीआइएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अशोक जलवानिया तथा संयंत्र के कई मुख्य महा प्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

छतियाना, करंज, नीम, जामुन, बकुल, आंवला के पौधे रोपे गये

कार्यक्रम की शुरुआत श्री भौमिक ने पहला पौधा लगाकर की. 3.50 एकड़ भूमि पर छतियाना, करंज, नीम, महानीम, पटुली, जामुन, सुनारी, सिसू, बकुल, आंवला जैसी विभिन्न किस्मों के 2000 पौधे लगाए गये. उल्लेखनीय है कि उद्यानकृषि विभाग ने इन पौधों को स्वयं विकसित किया है. इससे पूर्व, उप महा प्रबंधक (उद्यानकृषी) एवं क्षेत्रीय विकास परियोजना प्रभारी डॉ अविजीत विश्वास द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गण्यमान्यों को उद्यानकषि विभाग की व्यापक पौधारोपण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत आइइएमएस, सेक्टर-20 के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति के साथ हुई.

स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

प्रारंभ में इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20, इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सेक्टर-19, दीपिका अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, सेक्टर-5 और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 के एनसीसी कैडेट्स पर्यावरण जागरूकता पर नारे लगाते हुए आकर्षक जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (उद्यानकृषी, क्यूरेटर और जीवविज्ञानी) डॉ सत्यनारायण मिश्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें