Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अपना सर्वश्रेष्ठ अप्रैल-जनवरी प्रदर्शन दर्ज किया है. ब्लास्ट फर्नेस-5 दुर्गा ने 25,99,967 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर अपना उच्चतम अप्रैल-जनवरी प्रदर्शन हासिल किया, जबकि ब्लास्ट फर्नेस-1 पार्वती ने इसी अवधि में 8,33,557 टन हॉट मेटल का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करके इस उपलब्धि को पूरा किया. अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) ने 21,16,097 टन एचआर क्वॉइल्स का प्रभावशाली रोल करके अपना सर्वश्रेष्ठ अप्रैल-जनवरी प्रदर्शन दर्ज किया.
एचएसएम-2 ने दिसंबर में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया
न्यू प्लेट मिल ने पहले 10 महीनों के दौरान 7,73,779 टन प्लेटों का उत्पादन करके एक नया बेंचमार्क भी स्थापित किया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में इसी अवधि में दर्ज किये गये 7,62,847 टन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन को पार कर गया. इसके अलावा, एचएसएम-2 ने 247493 टन एचआर क्वॉइल का उत्पादन करने के लिए 253680 टन स्लैब रोल करके दिसंबर, 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया. शीट शियरिंग लाइन ने भी 30011 टन प्लेटों का उत्पादन करके दिसंबर, 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया.
बीओएम ने जनवरी में 7,56,623 टन का सर्वश्रेष्ठ लम्प्स और फाइन्स उत्पादन हासिल किया
आरएसपी के ओडिशा खान समूह के अंतर्गत बोलानी अयस्क खदान (बीओएम) ने स्थापना के बाद से किसी भी महीने के लिए अब तक का सबसे अधिक रन ऑफ माइंस (आरओएम) और फाइन्स उत्पादन दर्ज किया है. बीओएम ने जनवरी 2025 में 7,56,623 टन का अब तक का सर्वाधिक आरओएम यानी लम्प्स और फाइन्स उत्पादन हासिल किया, जो लक्ष्य का 110 फीसदी था और दिसंबर 2023 में हासिल किये गये 7,10,063 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर गया. साथ ही, जनवरी के लिए अब तक का सर्वाधिक कुल लम्प्स और फाइन्स उत्पादन 7,10,628 टन दर्ज किया गया, जो जनवरी 2023 में हासिल किए गए 6,79,618 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है