आरएसपी ने 2024-25 की पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ बिक्री योग्य स्टील उत्पादन दर्ज किया, डिस्पैच भी 10 प्रतिशत बढ़ा

राउरकेला इस्पात संयंत्र में वर्ष 2-24-25 की पहली तिमाही में 10,68,283 टन विक्रेय योग्य स्टील का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9,72,974 टन था.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 11:48 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून 2024 तक कई प्रमुख उत्पादन और तकनीकी-आर्थिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया है. इस्पात संयंत्र ने इस अवधि के दौरान 10,68,283 टन विक्रेय योग्य स्टील का उत्पादन किया, जो इस क्षेत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो पिछले वर्ष (सीपीएलवाइ) इसी अवधि में हासिल किये गये 9,72,974 टन के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार कर गया है. अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसने 6,03,851 टन एचआर क्वायल का उत्पादन किया, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही प्रदर्शन है.

हॉट मेटल का उत्पादन 3,77,792 टन, क्रूड स्टील का उत्पादन 3,42,966 टन हुआ

जून 2024 में आरएसपी ने प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में रिकॉर्ड मासिक उत्पादन भी हासिल किया. हॉट मेटल का उत्पादन 3,77,792 टन, क्रूड स्टील का उत्पादन 3,42,966 टन और विक्रेय योग्य स्टील का उत्पादन 3,86,784 टन तक पहुंच गया, जो जून के प्रदर्शन के लिए नये मानक स्थापित करता है. प्लांट का डिस्पैच भी बेहतरीन रहा, जिसमें 10,68,283 टन विक्रेय योग्य स्टील का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही डिस्पैच रहा, जो इसी अवधि में पिछले वर्ष की तुलना में 10% की वृद्धि को दर्शाता है. तकनीकी-आर्थिक क्षेत्र में आरएसपी ने क्रूड स्टील के प्रति टन 5.95 गीगा कैलोरी की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही विशिष्ट ऊर्जा खपत हासिल की, जो 2022-23 में निर्धारित 6.0 गीगा कैलोरी प्रति टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ से बेहतर है. साथ ही, जून 2024 में प्रति टन क्रूड स्टील में 5.9 गीगा कैलोरी की विशिष्ट ऊर्जा खपत देखी गयी, जो अपने आप में एक और रिकॉर्ड है. जून, 2024 की अन्य प्रमुख उपलब्धियों में 362 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक ब्लास्ट फर्नेस-5 कोक दर शामिल है, जो जुलाई, 2018 में हासिल की गयी 363 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की पिछली सर्वश्रेष्ठ दर से बेहतर है. इस्पात संयंत्र ने जून 2024 में 3009 हीट्स का भारत में सर्वश्रेष्ठ टॉरपीडो लैडल जीवनचक्र भी दर्ज किया.

निदेशक प्रभारी ने कर्मीसमूह का बढ़ाया हौसला

आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सामूहिक रूप से एक संदेश में सभी से गति बनाये रखने के लिए कुशल योजना और निष्पादन बनाये करने का आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा कि भारी बारिश और जलभराव जैसी मानसून की चुनौतियों का सामना करने और कार्यों को सावधानीपूर्वक पूरा करने के लिए तैयार रहें. कहा कि हम जो भी कार्य करते हैं, हर मशीन जिसे हम संचालित करते हैं और हर प्रक्रिया जिसका हम पालन करते हैं, वह हमारे समाज को प्रभावित करने की क्षमता रखती है. निदेशक प्रभारी ने वांछित परिणामों को प्राप्त करने के लिए सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपेक्षाओं से अधिक करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version