19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela news: आरएसपी ने पार्श्वांचल क्षेत्रों के 40 युवाओं को पेशेवर कोचिंग के लिए भेजा भुवनेश्वर

Rourkela news: आरएसपी ने पार्श्वांचल के 40 युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष रोजगारपरक कोचिंग के लिए केआइआइटी-आइटीआइ भुवनेश्वर भेजा है.

Rourkela news: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्रत्यक्ष प्रभावी क्षेत्रों में रहने वाले वंचित युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गयी पहल को जारी रखते हुए, युवाओं के दूसरे बैच को विशेष रोजगारपरक कोचिंग के लिए केआइआइटी-आइटीआइ, केआइआइटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर भेजा गया. ओडिशा खान समूह के मुख्य महाप्रबंधक आनंद कुमार ने सीएसआर विभाग में आयोजित एक समारोह में 40 युवाओं को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखायी. इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. इस पहल के बारे में बोलते हुए श्री कुमार ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य उन छात्रों को प्रशिक्षित करना है, जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन अपनी पसंद की नौकरी पाने में सक्षम नहीं हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और सार्थक रोजगार प्राप्त करने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए सीखने के लिए एक मंच प्रदान करना चाहते हैं. श्री स्वांई ने छात्रों को इस अवसर का उपयोग करने और बेहतर और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने ज्ञान, कौशल, प्रतिस्पर्धी प्रारूपों और प्रस्तुति क्षमताओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का समन्वय प्रबंधक (सीएसआर) ऋचा सुधीरम ने किया.

20 आइटीआइ डिग्री व 20 डिप्लोमा धारक युवकों का हुआ है चयन

छात्रों के ग्रुप में फिटर, इलैक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, सिविल, मेकानिकल और इलैक्ट्रिकल जैसे विविध क्षेत्रों में पढ़ाई समाप्त किये हुए 20 आइटीआइ डिग्री धारक और 20 डिप्लोमा धारक शामिल थे, जो राउरकेला के पर्श्वांचल क्षेत्रों के साथ-साथ बारसुऑं और कलता लौह खदान क्षेत्रों के बासिंदे हैं. इन आइटीआइ और डिप्लोमा डिग्री धारकों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया, यह कार्यक्रम 6 महीने की अवधि के लिए चलेगा, जिसके बाद एक व्यापक 1-वर्षीय हैंडहोल्डिंग अवधि होगी. कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य उम्मीदवारों को राज्य, केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना है. प्रोजेक्ट समर्थ कार्यक्रम कुल 39.97 लाख रुपये की लागत से चलाया जा रहा है, जो वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. प्रारंभ में महा प्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा ने उद्घाटन भाषण दिया, सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

आरएसपी : मैकेनिकल शॉप विभाग के ठेका श्रमिक पुरस्कृत

राउरकेला इस्पात संयंत्र के मैकेनिकल शॉप विभाग में त्वरित मान्यता योजना के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाप्रबंधक प्रभारी (डिजाइन एवं शॉप्स) शेखर नारायण और महा प्रबंधक (एचआर-सीएलसी एवं परियोजनाएं) जीआर दाश ने समारोह की अध्यक्षता की और विभाग में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के 17 ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) सुश्री संगीता एम सिंदूर, विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी और संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. हॉट स्ट्रिप मिल-2 विभाग के लिए 4वी सैडल पैलेट के निर्माण के लिए पुरस्कार दिये गये. कार्यक्रम का संचालन सहायक महा प्रबंधक (शॉप्स–मैकेनिकल) केआर मिश्र द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें