Rourkela News: आरएसपी में डिजिटल रूप से अनुकूलित होगी स्टील निर्माण की प्रक्रिया
Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट ने एबीबी इंडिया लिमिटेड से डाटा के आदान-प्रदान को लेकर समझौता किया है.
Rourkela News: स्टील बनाने की प्रक्रिया को डिजिटल रूप से अनुकूलित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने एबीबी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इससे लोहा और स्टील बनाने तथा कच्चा माल की तैयारी की प्रक्रियाओं को अनुकूलित करने के लिए गणितीय और डाटा-आधारित मॉडल के विकास में सहयोग की सुविधा मिलेगी. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के कॉन्फ्रेंस हॉल में 4 फरवरी, 2025 को आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई और एबीबी इंडिया लिमिटेड के बिक्री निदेशक अनिमेष सेनगुप्ता के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
आरएसपी और एबीबी इंडिया लिमिटेड डाटा का करेंगे आदान-प्रदान
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (इलैक्ट्रिकल) आरके मुदुली, मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) केके सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (आइएंडए) एससी पात्रा, एबीबी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि एबीबी इंडिया लिमिटेड विद्युतीकरण और स्वचालन में अनुसंधान उन्मुख फर्म है, जो उद्योगों को उनके प्रदर्शन को स्थायी रूप से बढ़ाने में मदद करती है. इस समझौते के माध्यम से आरएसपी और एबीबी इंडिया लिमिटेड डाटा-आधारित मॉडल तैयार करने के लिए डाटा का आदान-प्रदान करेंगे, जो आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस और एसएमएस के डिजिटल ट्विन बनाने के लिए आवश्यक होगा.
आरएसपी के 44 ठेका श्रमिकों को मिला वेल्डिंग का प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र वितरित
राउरकेला इस्पात संयंत्र के दीक्षा इस्पात सुरक्षा कौशल केंद्र में संयंत्र की विभिन्न इकाइयों के 44 ठेका श्रमिकों के लिए वेल्डिंग सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया गया. सत्रों में सामान्य सुरक्षा, वेल्डिंग मशीन संचालन और रखरखाव, वेल्डिंग मशीनों के साथ काम करने के संबंध में सुरक्षा पहलुओं और उपकरणों के साथ काम करने के विभिन्न क्या करें और क्या न करें जैसे विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया. केंद्र में उपलब्ध कराये गये वर्किंग मॉडल में वेल्डिंग पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. इन सत्रों का संचालन (श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत डीटीएनबीडब्ल्यूई), क्षेत्रीय निदेशालय के एसआर गोछायात और वेल्डिंग सुरक्षा विशेषज्ञ भक्तहरि महापात्र द्वारा किया गया. प्रशिक्षण पूरा होने पर, प्रतिभागियों को डीटीएनबीडब्ल्यूइ द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है