Rourkela News: आरएसपी की महिला टीम ने जीता सेल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

Rourkela News: दुर्गापुर में 14 से 18 जनवरी तक आयोजित सेल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब आरएसपी की महिला टीम ने जीत लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:35 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की महिला बैडमिंटन टीम ने 14 से 18 जनवरी, 2025 तक दुर्गापुर में बर्नपुर स्टील प्लांट की ओर से आयोजित सेल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 का खिताब जीत लिया है. इस टीम में सहायक महा प्रबंधक (सीसीडब्ल्यू) दिव्या दास, प्रबंधक (न्यू प्लेट मिल), निवेदिता बेहेरा, प्रबंधक (हॉट स्ट्रिपमिल-1) रीता मुर्मू और ओसीटी,आइएंडए आयुषी कुमारी शामिल थीं. इस चैंपियनशिप में आरएसपी की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल में आइएसपी, बर्नपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. आरएसपी की टीम फाइनल में बीएसएल बोकारो की टीम को हराकर चैंपियन बनी. सामग्री प्रबंधन विभाग टीम के प्रबंधक निहार परिजा थे, जबकि उप महा प्रबंधक (पीडी) एलके बेहेरा टीम के कोच थे. उल्लेखनीय है कि सेल की सभी इकाइयों ने चैंपियनशिप में भाग लिया.

आरएसपी की त्वरित मान्यता योजना में चार ठेका श्रमिकों को किया गया सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में विभिन्न एजेंसियों के चार ठेका श्रमिकों को उनके संबंधित कार्यस्थलों में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए त्वरित मान्यता योजना के तहत सम्मानित किया गया. मुख्य महा प्रबंधक (एसएमएस-2) टीपी शिवशंकर ने समारोह की अध्यक्षता की और ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किये. महाप्रबंधक प्रभारी एसएमएस-2 (ऑपरेशन) अजीत कुमार दास, महा प्रबंधक प्रभारी एसएमएस-2 (मैकेनिकल) एमजी श्रीकांत, महा प्रबंधक प्रभारी एसएमएस-2 (इलेक्ट्रिकल) पी प्रणय, महा प्रबंधक (एचआर-सीएलसी, टीएंडएम) जीआर दास, सहायक महाप्रबंधक (एचआर) देवाशीष पटनायक व कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

कार्यक्षेत्र में अनुकरणीय प्रयासों के लिए मिला सम्मान

यह पुरस्कार पाने वालों में मेसर्स अंकिता कंस्ट्रक्शन के दो ठेका मजदूर और मेसर्स जमीपोल तथा मेसर्स शर्मा ट्रांसपोर्ट के एक-एक ठेका मजदूर शामिल थे. मेसर्स अंकिता कंस्ट्रक्शन के ठेका मजदूरों को कन्वर्टर एरिया की हाउसकीपिंग में उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया, जबकि मेसर्स जमीपोल के ठेका मजदूरों को हाल ही में ब्रेकडाउन के बाद डीएस यूनिट में सिस्टम को फिर से चालू करने के लिए सम्मानित किया गया. इसी तरह मेसर्स शर्मा ट्रांसपोर्ट के एक ऑपरेटर को एफएसएनएल की हड़ताल अवधि के दौरान उनके समर्पित प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया, जिससे महत्वपूर्ण उपकरणों के सुचारू संचालन में मदद मिली. प्रबंधक (एसएमएस-2) पीके नायक ने समारोह का समन्वयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version