Rourkela News: आरएसपी ने दो वर्गों में जीता 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लेटिनम पुरस्कार
Rourkela News: भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन-2024 में आरएसपी ने इस्पात संयंत्र और लौह अयस्क खनन क्षेत्र वर्ग में पुरस्कार जीता है.
Rourkela News: सेल, राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) ने दो वर्गों में प्लेटिनम श्रेणी में प्रतिष्ठित 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 जीता है. राउरकेला इस्पात संयंत्र को प्लेटिनम श्रेणी में कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार मिला, जो इस्पात संयंत्र वर्ग में सर्वोच्च पुरस्कार है, जबकि आरएसपी के ओडिशा खान समूह के तहत बोलानी अयस्क खदान (बीओएम) को लौह अयस्क खनन क्षेत्र के तहत प्लेटिनम श्रेणी में कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार मिला. 18 दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन-2024 में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा और मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था ने आरएसपी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि आलोक वर्मा ने मुख्य महाप्रबंधक (बीओएम) जॉयदेब चट्टोपाध्याय के साथ बोलानी अयस्क खदानों के लिए पुरस्कार प्राप्त किया.
विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों को लागू करने और बनाये रखने के लिए मिला सम्मान
ओडिशा सरकार के उपमुख्यमंत्री, कृषि और किसान सशक्तीकरण, ऊर्जा मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने लेस्प्थो राज्य की उच्चायुक्त लेबोहांग वेलेंटाइन मोकाबा की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया. इन पुरस्कारों ने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति आरएसपी की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है. समारोह का आयोजन आइक्यूइएमएस ने इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज, हैदराबाद के सहयोग से किया था. यह प्रतिष्ठित सम्मान संगठन की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण (एसएचइ) के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. पुरस्कार विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों को लागू करने और बनाये रखने में आरएसपी के असाधारण प्रयासों को मान्यता देता है, जिससे इसके कर्मचारियों, ठेकेदारों और समुदाय की भलाई सुनिश्चित होती है. ओएसएससी द्वारा आयोजित 15वें राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य में सर्वोत्तम प्रथाओं, नवाचारों और अनुभवों को साझा करने के लिए देश भर के सुरक्षा पेशेवरों, विशेषज्ञों और संगठनों को एक साथ एक मंच पर लाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है