Rourkela News: आरएसपी ने पीआरसीआइ के 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में जीते कई पुरस्कार

Rourkela News: आरएसपी ने पीआरसीआइ के 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में तीन रजत और एक सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:33 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआइ) की ओर से आठ और नौ नवंबर को मैंगलोर में आयोजित 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में कई पुरस्कार जीते. संचार और जनसंपर्क में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए आरएसपी को तीन रजत पुरस्कार और एक सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसने संचार में नवाचार और गुणवत्ता के प्रति इसके समर्पण को रेखांकित किया. कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी कृष्ण भट्ट ने पुरस्कार प्रदान किया. सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) आदित्य नारायण पति, उप प्रबंधक (जन संपर्क) और शशांक शेखर पटनायक, सहायक प्रबंधक (जन संपर्क) जॉयदेव मजूमदार ने कॉन्क्लेव में आरएसपी का प्रतिनिधित्व किया और पुरस्कार प्राप्त किया. आरएसपी ने डिजिटल मीडिया नवाचार, सर्वोत्तम कंपनी संस्कृति रूपांतरण तथा सीएसआर शिशु कल्याण श्रेणियों में रजत पदक जीते. इसके अलावा पीआरसीआइ, राउरकेला चैप्टर को वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ठ चैप्टर पुरस्कार दिया गया. विशेषत: रीकनेक्ट थीम के तहत आयोजित 8वें वैश्विक संचार सम्मेलन ने उद्योग जगत के अगुवा और विशेषज्ञों को आज के डिजिटल परिदृश्य में संचार की उभरती गतिशीलता पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान किया. पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया जन संपर्क पेशेवरों, संचारकों, विज्ञापन, जन संपर्क शिक्षाविदों और अन्य संबंधित सेवाओं का एक राष्ट्रीय पेशेवर निकाय है. इस आयोजन में आरएसपी का उत्कृष्ट प्रदर्शन विश्वास और पारदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए संचार के बदलते तरीकों के साथ तालमेल बनाये रखने की इसकी क्षमता को दर्शाता है. ये पुरस्कार संचार में इस्पात संयंत्र के समर्पित प्रयासों और प्रत्येक हितधारक के साथ स्थायी संबंध बनाने की इसकी मजबूत प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है.

छात्रों में 850 से अधिक स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री वितरित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ओडिशा खान समूह से संबंधित बरसुआ लौह खदान और तालदिही लौह खदान ने अपनी सीएसआर शैक्षिक पहल के तहत टेनसा यूपी स्कूल और चोरधरा हाइस्कूल के छात्रों को 875 स्कूल बैग और अध्ययन किट वितरित किये. टेंसा यूपी स्कूल में आयोजित एक समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (खान-बीआइएम, टीआइएम, केआइएम) हिमांशु मिश्रा ने समारोह की अध्यक्षता की और छात्रों को अध्ययन किट सहित 285 स्कूल बैग के वितरण की शुरुआत की. इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनसी पंडा, सहायक महाप्रबंधक (सिविल-सीएसआर) बी दत्ता और सीआरसीसी (टेंसा सर्कल) पीके परिडा उपस्थित थे. चोरधरा हाई स्कूल में आयोजित समारोह में अमित कुमार तिवारी (एजीएम, खनन-टीआइएम) मुख्य अतिथि थे. उन्होंने छात्रों को अध्ययन किट के साथ 590 स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर चोरधरा ग्राम पंचायत की सरपंच रशंती लुगुन, सहायक महाप्रबंधक (सिविल-सीएसआर) बी दत्ता और उप प्रबंधक (खनन) जीएस पल्लई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version