Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) को 12 फरवरी को नयी दिल्ली में आयोजित वैश्विक शुद्ध ऊर्जा सम्मेलन 2025 में वैश्विक पर्यावरण पुरस्कार (ग्लोबल एनवायरनमेंट अवॉर्ड 2025) में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (अग्निशमन एवं सुरक्षा) आशा एस कारथा, महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण इंजीनियरिंग) पीसी दाश और वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-3) शिवम सिंह ने आरएसपी की ओर से वैश्विक सुरक्षा पुरस्कार 2025 और वैश्विक पर्यावरण पुरस्कार 2025 प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त श्रीमती कारथा को समारोह के दौरान ग्लोबल एचएसइ वीमेन लीडर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2025 से भी सम्मानित किया गया.
पर्यावरण प्रबंधन और सुरक्षा के हर पहलू में आरएसपी के उत्कृष्ट प्रयासों को मिली मान्यता
यह पुरस्कार पर्यावरण प्रबंधन और सुरक्षा के हर पहलू में आरएसपी के उत्कृष्ट प्रयासों की मान्यता स्वरूप दिया गया. प्रतिनिधियों ने महानिदेशक, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन डॉ अजय माथुर की उपस्थिति में भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा से पुरस्कार प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि आरएसपी अपनी स्थापना के बाद से ही पर्यावरण के अनुकूल अत्याधुनिक इस्पात निर्माण तकनीकों को अपना रहा है. आरएसपी ऑनलाइन एफ्लुएंट क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (इक्यूएमएस) के माध्यम से कड़े मॉनिटरिंग और नियंत्रण मानकों का भी पालन करता है, जिसमें सभी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दोनों के सर्वर के साथ सहजता से एकीकृत हैं.
सभी के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए की है डिजिटल पहल
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए आरएसपी एक महत्वाकांक्षी शून्य तरल निर्वहन (जीरो लिक्विड डिस्चार्ज) परियोजना पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है. सुरक्षा के क्षेत्र में आरएसपी ने सड़क प्रदर्शनी, सुरक्षा रथ, अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण आदि के माध्यम से बड़े पैमाने पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया है. सभी के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए संयंत्र के अंदर विभिन्न डिजिटल पहल की गयी हैं. आपातकालीन तैयारी मॉक ड्रिल, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला, एएनपीआर/आरएलवीडी प्रणाली आदि सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग की कुछ अन्य प्रमुख पहलें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है