आरएसपी के बीएफ-1 ने दो दिनों में दो उच्चतम एकल दिवस हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया

आरएसपी ने लगातार दो दिनों में दो ब्लास्ट फर्नेस संचालन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ एकल दिवस हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया है. 14 अगस्त को 13203 टन व 15 को 13231 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:26 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने लगातार दो दिनों में दो ब्लास्ट फर्नेस संचालन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ एकल दिवस हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया है. संयंत्र ने 14 अगस्त को 13203 टन हॉट मेटल का रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया और अगले ही दिन 15 अगस्त को इसने 13231 टन हॉट मेटल बनाकर फिर से रिकॉर्ड बनाया. उल्लेखनीय है कि आरएसपी ने ब्लास्ट फर्नेस-4 को बंद कर दिया है और वर्तमान में केवल दो ब्लास्ट फर्नेस- बीएफ-1 और बीएफ-5 के साथ काम कर रहा है. पहले, 3 फर्नेस से 13000 टन हॉट मेटल उत्पादन प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी और अब आरएसपी सामूहिक रूप से 2 फर्नेस से इसे पूरा करके इतिहास को फिर से रच रहा है. 16 अगस्त आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने ब्लास्ट फर्नेस-5 का दौरा किया और विभाग के साथ-साथ उनकी संबंद्धित इकाइयों को बधाई दी. उनके साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक, परियोजना) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार और आरएसपी के कई अन्य मुख्य महा प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

निदेशक प्रभारी ने सामूहिक प्रयास की सराहना की

ब्लास्ट फर्नेस टीम को बधाई देते हुए निदेशक प्रभारी श्री भौमिक ने सभी संबंधित विभागों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि दो ब्लास्ट फर्नेस से 13,000 टन उत्पादन करने में बहुत प्रयास करना पड़ता है और सभी संबंधित विभागों को इस प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. उन्होंने टीम से आश्चर्यचकित करने वाली उपलब्धियों से बचने और टीम में तालमेल बनाये रखने तथा उत्पादन को और बेहतर बनाने का आह्वान किया. उन्होंने सभी से उच्च सुरक्षा मानकों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया. श्री भौमिक ने रिकॉर्ड हासिल करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस टीम को गुलदस्ते और मिठाइयां भेंट कीं. सभी कार्यपालक निदेशकों ने भी निदेशक प्रभारी के साथ मिलकर ब्लास्ट फर्नेस की उपलब्धि पर कर्मीसमूह को बधाई दी तथा उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग एवं सहायता का आश्वासन दिया. यह उपलब्धि सिंटर प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, कोक ओवन, ट्रैफिक एवं रॉ मटेरियल, कैप्टिव पावर प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट, उत्पादन, योजना एवं नियंत्रण विभाग तथा अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला जैसे सभी संबंद्धित विभागों के एकीकृत टीम प्रयास, कच्चे माल की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति तथा ब्लास्ट फर्नेस कर्मीसमूह के दृढ़ प्रयासों के कारण प्राप्त हुई. मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुमित कुमार ने शीर्ष प्रबंधन को उनके अटूट सहयोग के लिए तथा सभी संबंद्धित एजेंसियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

स्वतंत्रता दिवस पर ‘आरएसपी गौरव’ प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

इस्पात स्टेडियम में आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘आरएसपी गौरव’ पुरस्कार योजना के तहत छह कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने पुरस्कार प्रदान किये. कर्मचारियों की श्रेणी में ऑपरेटर (कोक ओवन बैटरी-6), दीपक कुमार डे ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर कनिष्ठ प्रबंधक (इएंडए) नरेंद्र नाथ दास, तकनीशियन (ऊर्जा प्रबंधन) जगबंधु दास रहे. अधिकारियों की श्रेणी में प्रबंधक (न्यू प्लेट मिल) ज्योतिमयी रौतिया ने प्रथम स्थान हासिल किया. वरिष्ठ प्रबंधक (कोक ओवन) उदिप्ता ठाकुर ने दूसरा, जबकि सहायक महा प्रबंधक (एलएंडडी) संपद मिश्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कोक ओवन विभाग को कुल 15 दिनों तक आरएसपी गौरव प्रतियोगिता में सबसे अधिक भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version