12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस ने बनाया एच-1 उत्पादन का नया रिकॉर्ड

Rourkela News: आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस ने एच-1 उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. ब्लास्ट फर्नेस ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उत्पादन के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस ने एच-1 उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. ब्लास्ट फर्नेस ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उत्पादन के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं. ब्लास्ट फर्नेस-1 और ब्लास्ट फर्नेस-5 ने पहले छह महीनों में क्रमशः 483789 टन और 1512543 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया, जो अप्रैल-सितंबर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने इसी अवधि में 1264792 टन एचआर कॉइल्स को रोल करके अपना सर्वश्रेष्ठ एच-1 प्रदर्शन दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाइ) की तुलना में 8.9 फीसदी की वृद्धि दर है.

दो चालू भट्ठियों के साथ हॉट मेटल उत्पादन में नयी ऊंचाई को छुआ

सितंबर 2024 के महीने में स्टील प्लांट ने 362279 टन हॉट मेटल और 343186 टन कच्चे स्टील का उत्पादन करके नये मानक स्थापित किये, जो अब तक का सबसे अच्छा सितंबर प्रदर्शन है. दो चालू भट्ठियों के साथ हॉट मेटल उत्पादन ने एक नयी ऊंचाई को छुआ, क्योंकि ब्लास्ट फर्नेस-1 और ब्लास्ट फर्नेस-5 ने मिलकर 11 सितंबर, 2024 को 13375 टन उत्पादन करके एक दिन का रिकॉर्ड बनाया. इआरडब्ल्यू पाइप प्लांट ने 23 सितंबर को 607 टन पाइप बनाकर अपना नया एकल दिन उत्पादन रिकॉर्ड बनाया. आरएसपी ने सितंबर, 2024 में कच्चे इस्पात के प्रति टन 2.83 क्यूबिक मीटर (एम3/टीसीएस) की अपनी सर्वश्रेष्ठ विशिष्ट जल खपत दर भी दर्ज की, जो शून्य तरल निर्वहन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं के साथ स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

आरएसपी के संयुक्त शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह

राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात जनरल अस्पताल में एक अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लगे शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. डॉ जयंत आचार्य (सीएमओ प्रभारी, एमएंडएचएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि अशोक जलवानिया (कमांडेंट, सीआइएसएफ, राउरकेला) उपस्थित थे. इस अवसर पर पीके स्वांई (सीजीएम टीए एंड सीएसआर सह अध्यक्ष वाइएचएआइ), डॉ पीके महापात्रा (सीएमओ एमएंडएचएस और अध्यक्ष आइएमए), डॉ आरआर मोहंती (सीएमओ एमएंडएचएस), आइजीएच के कई अन्य डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, राउरकेला चैप्टर, रक्तधारा और सीआइएसएफ के प्रतिनिधि और स्वयंसेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें