18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: सस्ता और गुणवत्तापूर्ण स्टील बनाने पर ध्यान केंद्रित करें आरएसपी कर्मी : अतनु भौमिक

Rourkela News: आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने जनसंपर्क सभा में अपने अंतिम संबोधन में कर्मचारियों को सामूहिक प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने जन संपर्क सभा में अपने अंतिम संबोधन के दौरान संयंत्र के कर्मीसमूह से एक-दूसरे को प्रेरित करने, एकजुट होकर अपने सामूहिक प्रयासों से अपनी कर्मभूमि राउरकेला इस्पात संयंत्र को और अधिक गौरवान्वित करने का आह्वान किया है. निदेशक प्रभारी ने गोपबंधु सभागार में आयोजित 873वें जन संपर्क सभा की अध्यक्षता की. उल्लेखनीय है कि श्री भौमिक इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. मंच पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा भी उपस्थित थे.

शून्य क्षति प्राप्त करना और ब्रेकडाउन खत्म करना हो लक्ष्य

श्री भौमिक ने कहा कि राउरकेला इस्पात संयंत्र के पास चुनौतियों पर काबू पाने और सफलता प्राप्त करने की गौरवशाली विरासत है. साथ मिलकर हमें एक दूरदर्शी कार्यबल के रूप में विकसित होना चाहिए, परिवर्तन को अपनाना चाहिए और आरएसपी को हर मामले में एक आदर्श इस्पात संयंत्र बनाने के लिए नये सिरे से समर्पण के साथ काम करना चाहिए. सामूहिक रूप से एक साझा दृष्टिकोण रखने और पथ पर अडिग रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कंपनी को विश्व स्तरीय निगम में बदलने के सपने को साकार करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें सबसे सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण स्टील बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा, ताकि हम देश की प्रति व्यक्ति इस्पात खपत को बढ़ाने में योगदान दे सकें, जो अंतत: एक अधिक प्रगतिशील राष्ट्र की ओर ले जायेगा. निदेशक प्रभारी ने दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर भी प्रकाश डाला, जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, यानि कि इस्पात संयंत्र के भीतर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शून्य क्षति प्राप्त करना और ब्रेकडाउन को खत्म करना.

आरएसपी की उपलब्धियों पर फिल्म प्रदर्शित

इससे पहले, सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद जनसंपर्क विभाग द्वारा बनायी गयी एक फिल्म प्रदर्शित की गयी, जिसमें प्रेरक वीडियो के साथ-साथ इस्पात नगरी में विभिन्न प्रयासों, लक्ष्यों, उपलब्धियों और नयी सुविधाओं में चालू वित्त वर्ष में आरएसपी का प्रदर्शन शामिल था. एक अन्य फिल्म में पिछले सत्र में दिये गये सुझावों की अनुपालन स्थिति दिखायी गयी. बाद में विचार विमर्श सत्र के दौरान, कर्मचारियों ने उत्पादन, उत्पादकता, रखरखाव और सुरक्षा मुद्दों से संबंधित सुझाव दिये. निदेशक प्रभारी ने बातचीत के दौरान एक उत्पादक प्रस्ताव देने के लिए कोक ओवन विभाग के मनोज कुमार दास को सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता का पुरस्कार प्रदान किया.

ब्लास्ट फर्नेस विभाग को मिला कॉस्ट चैंपियंस पुरस्कार

निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस विभाग को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के कॉस्ट चैंपियंस पुरस्कार भी प्रदान किये. आरएसपी ने संयंत्र के भीतर असाधारण लागत प्रबंधन उपलब्धियों को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने और विभिन्न विभागों के बीच दक्षता, लागत-चेतना और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह अनूठी योजना शुरू की है. न्यू प्लेट मिल की सक्षम क्वालिटी सर्किल टीम के सदस्यों को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित 49वें इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल्स 2024 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भौमिक द्वारा सम्मानित किया गया. सत्र का समापन सभी के शामिल होने और आरएसपी को हर मामले में सर्वश्रेष्ठ बनाने की शपथ लेने के साथ हुआ. सत्यवती बेहेरा (ओए, एलएंडडी) ने कार्यक्रम का समन्वय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें