Rourkela News: आरएसपी के निदेशक प्रभारी ने निश्चय परियोजना का किया निरीक्षण, बोले-सांस्कृतिक परिवर्तन लाने के लिए व्यावहारिक सुरक्षा जरूरी

Rourkela News: आरएसपी की निश्चय परियोजना का सर्वेक्षण आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने किया. बाद में उन्होंने सुरक्षा फीडबैक सत्र को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 12:21 AM
an image

Rourkela News: आरएसपी के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित परियोजना निश्चय के सर्वेक्षण के बाद आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सुरक्षा फीडबैक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक परिवर्तन लाने के लिए व्यावहारिक सुरक्षा की आवश्यकता है. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, विभागीय सुरक्षा अधिकारी, अनुभागीय सुरक्षा अधिकारी और संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री भौमिक ने परियोजना निश्चय के महत्व और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयंत्र में इसके कार्यान्वयन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. कहा कि संयंत्र में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. निश्चय परियोजना ने एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन हमें प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है, यहां तक कि खदानों में भी. निदेशक प्रभारी ने यह भी कहा कि संयंत्र को एक ऐसे लक्ष्य की ओर काम करना चाहिए, जहां पदानुक्रम पंक्ति में अंतिम व्यक्ति भी जोखिम का विश्लेषण करने और उसे दूर करने में सक्षम हो.

आरएसपी को देश का सबसे सुरक्षित संयंत्र बनाने में सहयोग का दिया आश्वासन

कार्यपालक निदेशक (संकार्य) एसआर सूर्यवंशी ने संयंत्र में सकारात्मक सुरक्षा संस्कृति लाने के लिए सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग और अन्य संबंधित विभागों के प्रयासों की सराहना की. सर्वेक्षण के परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने आरएसपी को भारत का सबसे सुरक्षित इस्पात संयंत्र बनाने के लिए शीर्ष प्रबंधन से हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया. श्री बेहुरिया ने कर्मीसमूह से खतरों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने का आह्वान किया और कर्मचारियों के बीच सुरक्षा पर अधिक जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया. उन्होंने संयंत्र और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी बजटीय समर्थन का आश्वासन दिया. इससे पहले, मेसर्स इएंडवाई के सलाहकार राजा देबनाथ द्वारा ‘नेतृत्व प्रतिक्रिया’ के अवलोकन पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गयी, जिसमें आरएसपी में सुरक्षा के सांस्कृतिक परिवर्तन और पिछले दो वर्षों में परियोजना निश्चय के प्रभाव पर एक व्यापक रिपोर्ट दी गयी.

स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में सफाईकर्मी सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न विभागों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा तैनात सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया गया. सिविल इंजीनियरिंग सेवा विभाग में आयोजित एक समारोह में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) एमएनवीएस प्रभाकर ने मेसर्स हिमांशु ब्रदर्स, मेसर्स एमएम कंस्ट्रक्शन, मेसर्स अंबिका एंटरप्राइज, मेसर्स पीपी एंटरप्राइज, मेसर्स आरआर एंटरप्राइज और मेसर्स पी के कंसल के 11 ठेका श्रमिकों को प्रतीक उपहार सौंपे. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीइएस) पवन गुप्ता, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जीआर दाश और सीइएस और मानव संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (सीइएस) पीके भुइयां ने किया. इसी तरह इस्पात जनरल अस्पताल में आयोजित एक अन्य समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत कुमार आचार्य ने मेसर्स शौर्य इन्न के 20 ठेका श्रमिकों को अस्पताल और उसके परिसर को साफ रखने में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ आरआर मोहंती, और आइजीएच के अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का समन्वयन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) एससी परिच्छा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version