Loading election data...

Rourkela News: आरएसपी के इआरडब्ल्यू पाइप प्लांट ने 607 टन पाइप उत्पादन कर बनाया एक दिवसीय रिकॉर्ड

Rourkela News: आरएसपी के पाइप प्लांट (इआरडब्ल्यू) ने 23 सितंबर को 607 टन पाइप के उत्पादन का एक दिवसीय रिकॉर्ड बनाया है. वहीं 311 टन का सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट उत्पादन भी दर्ज किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:24 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के पाइप प्लांट (इआरडब्ल्यू) ने 23 सितंबर को इआरडब्ल्यू पाइप के एकल शिफ्ट और एक दिवसीय उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. पाइप प्लांट (इआरडब्ल्यू) इकाई ने एक ही दिन में 607 टन पाइप का उत्पादन किया, जिससे 15 अक्तूबर, 2023 को हासिल किये गये 575 टन के पहले के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार कर लिया. इकाई ने उसी दिन 469 टन इआरडब्ल्यू पाइप की रिकॉर्ड पासिंग भी हासिल की. मिल ने 23 सितंबर को ए शिफ्ट में 311 टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट उत्पादन भी दर्ज किया. उल्लेखनीय है कि अग्रणी पाइप बनाने वाली इकाई ने 63 साल पहले 15 अक्तूबर, 1960 को पहला पाइप बनाकर अपनी यात्रा शुरू की थी.

कार्यपालक निदेशक ने कर्मीसमूह को दी बधाई

कार्यपालक निदेशक (संकार्य) एसआर सूर्यवंशी ने बुधवार को इआरडब्ल्यू पाइप प्लांट का दौरा किया और पाइप प्लांट (इआरडब्ल्यू) कर्मीसमूह को बधाई दी. उन्होंने पाइप प्लांट (इआरडब्ल्यू) कॉन्फ्रेंस हॉल में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए कर्मीसमूह को बधाई देते हुए श्री सूर्यवंशी ने कहा कि पाइप प्लांट के हालिया उत्कृष्ट प्रदर्शन टीम की क्षमता का उदाहरण हैं. आइए, हम अपने उत्पादन की मात्रा को बढ़ाते हुए मूल्य संवर्धन के माध्यम से लाभप्रदता बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन करने वाले उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ एक विशिष्ट बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्लांट की दक्षता बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया.

कर्मीसमूह के ठोस प्रयासों से हासिल हुई उपलब्धि

उत्पादन योजना और नियंत्रण, अनुसंधान और नियंत्रण प्रयोगशाला, हॉट स्ट्रिप मिल्स, यातायात और कच्चे माल विभाग और अन्य सभी संबंधित एजेंसियों के समन्वित सहयोग के साथ पाइप संयंत्र कर्मीसमूह के ठोस प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की गयी है. महाप्रबंधक प्रभारी (पाइप प्लांट) एमयू लस्कर ने शीर्ष प्रबंधन को उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि विभाग अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अथक प्रयास करेगा. महाप्रबंधक (पाइप प्लांट) अविनाश चौधरी ने कार्यक्रम का समन्वयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version