Rourkela News: आरएसपी के पाइप प्लांट में नया एकल दिवस उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज

Rourkela News: आरएसपी के पाइप प्लांट ने 410 टन पाइप बनाकर एक दिन में नया उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:54 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के पाइप प्लांट (स्पाइरल वेल्डेड) ने 2 7 दिसंबर को 1225 मिमी बाहरी व्यास और 12.5 मिमी दीवार मोटाई के 410 टन पाइप बनाकर एक दिन में नया उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है. इस उपलब्धि से मिल ने 15 सितंबर, 2023 को बनाये गये 403 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ एकल दिवस के उत्पादन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. पाइपों को सिलीगुड़ी नगर निगम के परियोजना कार्य में उपयोग के लिए मेसर्स पूजा एंटरप्राइजेज को दिया जायेगा.

निदेशक प्रभारी ने कर्मी समूह को किया सम्मानित

28 दिसंबर को एचएसएम-2 में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने पाइप प्लांट (स्पाइरल वेल्डेड) टीम को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियेाजनाएं) सुदीप पाल चौधरी एवं विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे. एसडब्लूपीपी टीम द्वारा इनपुट सामग्री की उपलब्धता के संबंध में सावधानीपूर्वक योजना बनाकर, रखरखाव एजेंसियों द्वारा क्रेन सहित सभी महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर, सुरक्षित कार्य प्रथाओं का पालन करके विभिन्न कार्य स्टेशनों में नियमित और ठेका श्रमिकों को नियुक्त करके यह कीर्तिमान हासिल किया है.

आरएसपी में पर्यावरण अनुकूल पेवर ब्लॉक निर्माण सुविधा ‘इको ब्रिक’ का उद्घाटन

राउरकेला इस्पात संयंत्र के मटेरियल रिकवरी विभाग (एमआरडी) में शनिवार को निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक ने एलडी स्लैग के साथ बनायी जाने वाली एक नयी पेवर ब्लॉक निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया. यह नवोन्मेषी सुविधा एलडी स्लैग, जो इस्पात निर्माण का एक उप-उत्पाद है, को मुख्य सामग्री के रूप में उपयोग करते हुए पेवर ब्लॉकों के उत्पादन के लिए समर्पित है, जो अपशिष्ट उपयोग और परिपत्र अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करेगी. नवनिर्मित पेवर ब्लॉक निर्माण सुविधा एम-200 (1:1.5:3) के कंक्रीट ग्रेड और 80 मिमी की ब्लॉक मोटाई के साथ उच्च गुणवत्ता वाले पेवर ब्लॉक का उत्पादन करने के लिए सुसज्जित है. इस सुविधा की दैनिक उत्पादन क्षमता 1,000 इकाइयों की है, जो तीन लाख इकाइयों के वार्षिक उत्पादन में परिवर्तित होती है. स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) से 10 लाख टन एलडी स्लैग की वार्षिक आमद के साथ, यह सुविधा अभिनव अनुप्रयोगों के लिए स्लैग का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

आरएसपी का राज कपूर फिल्म महोत्सव स्थगित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से 30 दिसंबर, 2024 से 4 जनवरी, 2025 तक सिविक सेंटर में आयोजित होने वाला राज कपूर फिल्म महोत्सव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के दुखद निधन के बाद उनकी स्मृति में पूरे देश में मनाये जा रहे सात दिवसीय राजकीय शोक के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है. महोत्सव की नयी तारीखों की घोषणा उचित समय पर किये जाने की सूचना आयोजकों की ओर से दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version