10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी की क्वालिटी सर्किल टीमों ने जीते कई पुरस्कार

Rourkela News: ग्वालियर में 38वें राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन में राउरकेला स्टील प्लांट की 25 में से 16 क्वालिटी सर्किल टीमों ने पुरस्कार जीते.

Rourkela News: ग्वालियर में आयोजित 38वें राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन (एनसीक्यूसी) में सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की सभी 25 क्वालिटी सर्किल टीमों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया. सम्मेलन का विषय था ‘लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण’. इसमें 25 क्यूसी टीमों में से 16 को पार एक्सीलेंस पुरस्कार मिला, जो प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार है. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के सहयोग से सम्मेलन आयोजित हुआ था.

इन टीमों को मिला पुरस्कार

न्यू प्लेट मिल से तेजस, ऑक्सीजन प्लांट से सृष्टि, प्रयास और इग्नाइट, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से समर्पण, रॉ-मटेरियल हैंडलिंग प्लांट से संभव और पिनेकल, आर.सी.एल. से लक्ष्यम, पाइप प्लांट से आविष्कार, इंस्ट्रूमेंटेशन से प्रगति, सी एंड आइटी से एकम, सिंटरिंग प्लांट-2 से सृजन, रोल शॉप से मेगामाइंड, ब्लास्ट फर्नेस से उत्कर्ष, एयर कंडीशनिंग से निष्कर्ष, आइ एंड ए से पायनियर.

शक्ति समेत नौ टीमों को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

नौ टीमों को उत्कृष्टता पुरस्कार मिला. इनमें पावर डिस्ट्रीब्यूशन से ‘शक्ति’, सिंटरिंग प्लांट-1 से ‘विजेता’, हॉट स्ट्रिप मिल-2 से ‘आरोहण’, प्लेट मिल से ‘डायनेमिक’, पाइप प्लांट से ‘अंकुर’, एसएमएस -2 से ‘क्रिएटिव’, कोक ओवन से ‘कर्मवीर’, प्लेट मिल से ‘समृद्धि’, रॉ-मटेरियल हैंडलिंग प्लांट से ‘अग्रणी’ शामिल हैं. इंस्ट्रूमेंटेशन की प्रगति टीम ने सर्वश्रेष्ठ लाइव मॉडल का पुरस्कार जीता. पूरी टीम की भागीदारी का समन्वय अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला विभाग द्वारा किया गया.

आरएसपी : मानव शृंखला बनाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के पाइप प्लांट के 150 से अधिक कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने सड़क सुरक्षा माह-2025 के उपलक्ष्य में एमआरडी चौक से पाइप प्लांट तक लंबी मानव शृंखला बनायी. 4 जनवरी, 2025 को आयोजित अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम और सहायक) सुब्रत कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवा) आशा कार्था, महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहेरा, और महाप्रबंधक (पाइप प्लांट) अविनाश चौधरी ने किया. इसमें कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने आवश्यक सुरक्षा संदेश लिखी तख्तियां लेकर पूरे जोश के साथ मानव शृंखला बनायी. इन तख्तियों पर सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया गया था, जैसे ओवरटेकिंग से बचना, लाल बत्ती के उल्लंघन से बचना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग सीमित करना, असुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं से बचना और संयंत्र परिसर में गति सीमा का पालन करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें