Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग की ओर से छात्रों में हाल ही में सेक्टर-7 स्थित चिन्मय विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसपी के महा प्रबंधक (सुरक्षा) अवकास बेहेरा और चिन्मय विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका स्नेहांशु नायक ने की. इस अवसर पर उप प्रबंधक (सुरक्षा) नीलकंठ सेठी, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) कल्याण कांति पटेल, विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा माह 2025 की विषय वस्तु ‘परवाह करेंगे-सुरक्षित रहेंगे’ के अनुरूप युवाओं में जिम्मेदारी की भावना पैदा करना और उन्हें सुरक्षित सड़क व्यवहारिकता के बारे में शिक्षित करना था. अवकास बेहेरा ने अपने-अपने समुदायों में सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने प्रतिभागियों को सुरक्षा-दूत के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. आठवीं और नौवीं कक्षा के 100 से अधिक छात्रों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें उन्हें ट्रैफिक नियम, सड़क संकेत, प्राथमिक चिकित्सा और असुरक्षित प्रथाओं के परिणामों जैसे विषयों को शामिल करते हुए परस्पर एक-दूसरे से सीखने का अनुभव प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहां विजेताओं को उनके जानकारी और प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. कर्मचारियों सहित सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट दी गयी, जिससे शैक्षिक कार्यक्रम में जश्न का माहौल बन गया. जागरूकता को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ी के बीच सड़कों पर सावधानी और जिम्मेदारी की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की पहल की स्कूल अधिकारियों ने बहुत सराहना की.
आरएसपी. सेवानिवृत्ति पूर्व कर्मचारी सशक्तीकरण कार्यशाला रोशनी आयोजित
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में एक पूर्व-सेवानिवृत्ति कर्मचारी सशक्तीकरण कार्यशाला रोशनी आयोजित की गयी. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महा प्रबंधक (एमएस एवं एचआर-एलएंडडी) पीके साहू और मुख्य महा प्रबंधक (एमएम) राजीव सहगल उपस्थित थे. इस कार्यशाला में सेवानिवृत्ति के बाद के सहज परिवर्तन को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक सत्र आयोजित किये गये. एसीएमओ (ओएचएससी) डॉ सिवालकर ने अपने सत्र में स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और एक स्वस्थ एवं सक्रिय सेवानिवृत्ति पश्चात जीवन के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा की. साइबर सुरक्षा मुद्दों से संबंधित मामलों पर उप महा प्रबंधक (सीएंडआइटी) वीपी आर्य, वित्तीय प्रबंधन सत्र में उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीके दाश, सहायक महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पप्पू कुमार ने वित्तीय सुरक्षा योजना पर विचार-विमर्श किया. महत्वपूर्ण बदलाव से निबटने और एक उद्देश्यपूर्ण एवं सक्रिय जीवन जीने के लिए सहायक महा प्रबंधक (सीपी-2) बाबूला नाहक ने सकारात्मक मानसिकता अपनाने पर विचार-विमर्श किया. उप प्रबंधक (नगर सेवा) एचके साहू, कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर-इआरएंडसी) एसपी माझी, सहायक महा प्रबंधक (एचआर-इआरएंडसी) ज्योति ओड़या, कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर) एस साहू और इआर टीम ने समारोह का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है