Rourkela News: आरएसपी की सक्षम क्वालिटी सर्किल टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Rourkela News: श्रीलंका के कोलंबो में 49वें गुणवत्ता नियंत्रण सर्किल 2024 का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें सक्षम क्वालिटी सर्किल टीम ने स्वर्ण पदक जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:22 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के न्यू प्लेट मिल की सक्षम क्वालिटी सर्किल टीम ने कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित 49वें गुणवत्ता नियंत्रण सर्किल 2024 के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय था ‘सीमाओं से परे: गुणवत्ता, उत्पादकता और नवाचार की खोज”. ओसीटी (एनपीएम) सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में न्यू प्लेट मिल के सभी ओसीटी, सौभाग्य रंजन साहू, बेनू साहू, सुशील प्रसाद गुप्ता और सुमित पाणिग्राही ने टीम का प्रतिनिधित्व किया. इनकी मध्यस्थता वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम) दीपक ने की. उनकी प्रस्तुति का विषय था, ‘फिनिशिंग-मिल में साइड-गाइड सिस्टम की उपलब्धता में सुधार करना’.

हाइड्रॉलिक सिलिंडर और पाइप लाइनों में त्रुटियां चिह्नित कर किया समाधान

विशेषतः गुणवत्ता सर्कल टीम ने समय से पहले हाइड्रॉलिक सिलिंडर और पाइपलाइनों में विफलताओं के कारण उत्पन्न न्यू प्लेट मिल की साइड-गाइड प्रणाली में लगातार विफलताओं की पहचान की. इन विफलताओं के कारण उत्पादन में देरी, उपकरण क्षति और परिचालन लागत में वृद्धि हुआ करती थी. इस मुद्दे को संबोधित करने के लिए टीम ने मूल कारणों की पहचान करने के लिए कारण और प्रभाव विश्लेषण और क्यों-क्यों विश्लेषण का उपयोग किया, फिर समय से पहले सिलिंडर विफलता को रोकने के लिए पीएलसी डेडबैंड को बढ़ाने और पाइपलाइन स्वास्थ्य की निगरानी के लिए आइबीए सॉफ्टवेयर में ट्रिगर सिग्नल उत्पन्न करने जैसे समाधान लागू किये. इसके अतिरिक्त, उन्होंने साइड मैनिफोल्ड से सीधे सिलिंडर में एक लचीली नली को जोड़कर सिस्टम को संशोधित किया, जिससे प्रतिस्थापन समय कम हो गया. इन परिवर्तनों से दक्षता में वृद्धि और 3.83 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत होने की उम्मीद है.

आरएसपी कर्मचारी की पुत्री को मिला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरस्कार

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के एफएम (एम) विभाग के मास्टर ऑपरेटर मंजूलता साहू और प्रदीप कुमार साहू की पुत्री आराधना साहू ने लंदन में आयोजित एसडीसी इंटरनेशनल डिजाइन प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार जीता है. प्रतियोगिता का आयोजन 140 साल पुराने ब्रिटिश संगठन द सोसाइटी ऑफ डायर्स एंड कलरिस्ट्स (एसडीसी) द्वारा किया गया था. प्रतियोगिता का विषय ‘कलर फॉर गुड’ था. गौरतलब है कि, एसडीसी इंटरनेशनल डिजाइन प्रतियोगिता दुनिया भर के छात्रों, शोधकर्ताओं, उद्योग के पेशेवरों और डिजाइनरों को एक साथ लाने के लिए प्रसिद्ध है, ताकि स्नातक छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रचनात्मकता और दृष्टि दिखाने के लिए एक मंच दिया जा सके. टेक्सटाइल डिजाइनर आराधना वर्तमान में पुणे में स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में डिजाइन में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. वह सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version