Rourkela News: आरएसपी की स्टील मिल को मिली राजभाषा ट्रॉफी, 100 से अधिक लोगों को मिले पुरस्कार

Rourkela News: आरएसपी में राजभाषा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह गोपबंधु सभागार में आयोजित हुआ. इसमें 100 से अधिक पुरस्कार दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:19 AM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के गोपबंधु सभागार में राजभाषा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) एसआर सूर्यवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की अध्यक्षता की. कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्र और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया सम्मानित अतिथि थे, जबकि सुप्रसिद्ध लेखक और विद्वान संगीत वर्मा मुख्य वक्ता थे. श्री सूर्यवंशी, श्री मिश्र और श्री बेहुरिया ने राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और स्कूली छात्रों के बीच पूर्वायोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर आरएसटीवी में कविता पाठ में अपनी स्वरचित कविता सुनाने वाले कवियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों को पुरस्कृत किया गया. राजभाषा के सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए राजभाषा ट्रॉफी सिलिकॉन स्टील मिल को प्रदान की गयी, जिसे मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम और औक्सज़ीलिअरी) सुब्रत कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (एसएसएम) सीआर मिश्रा और उनकी टीम ने ग्रहण किया.

ई-इस्पात दर्पण-2024 का हुआ विमोचन

समारोह के दौरान श्री सूर्यवंशी ने ओड़िया, हिंदी द्विभाषी पत्रिका ई-इस्पात दर्पण-2024 का विमोचन किया. प्रसिद्ध गायक विनय मोहंती ने आह्वान गीत प्रस्तुत किया. महाप्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्य अर्चना सत्पथी ने स्वागत भाषण दिया और राजभाषा के प्रचार- प्रसार के लिए की गयी प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन सहायक महाप्रबंधक (जन संपर्क-राजभाषा) लोलती टोप्पो के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. सहायक प्रबंधक (जन संपर्क) जॉयदेव मजूमदार ने समारोह का मंच संचालन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन आरएसपी की जनसंपर्क-राजभाषा टीम द्वारा किया गया.

हिंदी को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल उपकरणों के उपयोग को प्रोत्साहित किया

श्री सूर्यवंशी ने राजभाषा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसके प्रचार-प्रसार के प्रति आरएसपी की प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने आधिकारिक उपयोग में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल उपकरणों के उपयोग को भी प्रोत्साहित किया. विज्ञान और भाषा के बीच जटिल संबंधों की समानता को दर्शाते हुए संगीत वर्मा ने अपने विचारोत्तेजक भाषण में मानव जाति के विकास और उन्नति में भाषाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया. उन्होंने अन्य भाषाओं के उत्कर्ष के लिए आधार के रूप में कार्य करते हुए एक समावेशी भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. इससे पहले, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री, अमित शाह और सेल, अध्यक्ष, अमरेंदु प्रकाश के संदेशों का पठन क्रमशः वरिष्ठ प्रबंधक (आरसीएल), खुशबू मिश्रा और सहायक प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) शाहबाज ठाकोर द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version