Rourkela News: आरएसपी के सिनर्जी लोक महोत्सव में मां चला नृत्य मंडली बनीं विजेता

Rourkela News: आरएसपी के सीएसआर विभाग की ओर से सिविक सेंटर में सिनर्जी लोक महोत्सव आयोजित हुआ. इसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:26 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से सिविक सेंटर में आयोजित सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम दौर में लाठीकटा ब्लॉक के बोलानी गांव की मां चला नृत्य मंडली विजेता बनीं. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र उपस्थित थे. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई, आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारी, स्वयं सहायता समूह और राउरकेला के चार पार्श्वांचल प्रखंडों से प्रतिभागी उपस्थित थे.

ब्लॉक स्तरीय जोनल राउंड में 120 नृत्य मंडलियों ने लिया था हिस्सा

पूर्व में लाठीकटा, नुआगांव, बिसरा और कुआरमुंडा ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से 120 नृत्य मंडलियों ने ब्लॉक स्तरीय जोनल राउंड में भाग लिया था. प्रत्येक ब्लॉक से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं ने अंतिम दौर में भाग लिया और खिताब जीता. इस समारोह में श्री मिश्र ने विजेताओं के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी. उन्होंने स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर विभाग के प्रयासों की भी सराहना की. गण्यमान्यों ने नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये.

विजेता को 20 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी मिली

विजेता लाठीकटा ब्लॉक के बोलानी गांव की मां चला नृत्य मंडली को 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार और चैंपियन ट्रॉफी मिली. कुआरमुंडा ब्लॉक के सिआलजोर गांव की कुंती नृत्य मंडली ने द्वितीय पुरस्कार जीता, जिसमें 17,500 रुपये का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी शामिल थी. तृतीय पुरस्कार 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार सह ट्रॉफी कुआरमुंडा ब्लाक के हेठाबहाल गांव की मंजुला नृत्य मंडली ने जीता. इस अवसर पर निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया. शेष भाग लेने वाले प्रत्येक दल को 5,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इससे पहले सुबह पीके स्वांई ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. महा प्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया, जबकि वरिष्ठ फील्ड सहायक (सीएसआर) बी एक्का ने पुरस्कार समारोह का संचालन किया. उल्लेखनीय है कि अपनी सीएसआर पहल के तहत आरएसपी वर्ष 2012-13 से सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version