नराकास राउरकेला की भाषण प्रतियोगिता में आरएसपी के विक्रम सिंह बने विजेता

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, राउरकेला के सदस्य कार्यालयों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें आरएसपी के विक्रम सिंह ने प्रथम पुरस्कार जीता. एसबीआइएलडीसी के मधुमय घड़ेई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क की पूजा विश्वास तीसरे स्थान पर रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:51 PM

राउरकेला. भारतीय स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र, सिविल टाउनशिप, राउरकेला में शुक्रवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, राउरकेला के सदस्य-कार्यालयों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. महा प्रबंधक (जन संपर्क) तथा संचार मुख्य एवं सचिव (नराकास, राउरकेला) अर्चना शतपथी एवं निदेशक (एसबीआइ लर्निंग एवं डेवलपमेंट सेंटर) बीके मंधाता ने समारोह की अध्यक्षता की और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. विशेषतः केंद्र सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों, स्कूलों और अन्य संगठनों जैसे विभिन्न सदस्य संगठनों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. आरएसपी के विक्रम सिंह ने प्रथम पुरस्कार जीता. एसबीआइएलडीसी के मधुमय घड़ेई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क की पूजा विश्वास तीसरे स्थान पर रहीं. निर्णायक मंडल में आरएसपी के सहायक महा प्रबंधक (सीएंडआइटी) डीसी यादव और मुख्य प्रबंधक (एसबीआइ एलडीसी) सष्मिता एक्का शामिल थे.

राजभाषा विभाग के कार्यक्रमों की दी जानकारी

संचार मुख्य एवं सचिव (नराकास, राउरकेला) अर्चना शतपथी ने प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए सराहना की. उन्होंने भारत सरकार के राजभाषा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में बीके मांधाता ने सत्र का उद्घाटन कर स्वागत भाषण पेश किया. उन्होंने एसबीआइ में राजभाषा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और नराकास के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एसबीआइ एलडीसी को चुनने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने सभी को राजभाषा के प्रति बेहतर जुड़ाव और अधिक जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी. कार्यक्रम का समापन आरएसपी के हिंदी अधिकारी लोलाती टोप्पो के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. प्रशासनिक अधिकारी (एसबीआइ एलडीसी) रेणुका सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version