Loading election data...

Rourkela News: आरएसएस-जीएमएम गठबंधन ने कड़े मुकाबले में रिक्स को 136 मतों से हराया

Rourkela News: आरएसपी के मान्यता यूनियन चुनाव में राउरकेला श्रमिक संघ व गांगपुर मजदूर मंच के गठबंधन को लगातार दूसरी बार जीत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:23 PM

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के मान्यता यूनियन चुनाव में राउरकेला श्रमिक संघ (आरएसएस) व गांगपुर मजदूर मंच (जीएमएम) गठबंधन ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. मंगलवार को सुबह छह से शाम के 4:00 बजे तक मतदान के बाद शाम के 6:30 बजे से मतों की गिनती की गयी. देर रात परिणाम घोषित किया गया. आरएसएस ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (रिक्स) को 136 मतों से परास्त कर मान्यता यूनियन का चुनाव जीता. आरएसएस को 4199 तथा रिक्स काे 4063 वोट मिले. परिणाम की घोषणा होने के साथ ही आरएसएस तथा जीएमएम के समर्थकों ने ढोल-ताशा की धुन पर नाच-गाकर, आतिशबाजी कर व अबीर-गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया. इस चुनाव में आदिवासी जुझारु नेता जॉर्ज तिर्की की अगुवाई वाले गांगपुर मजदूर मंच ने पिछली बार की तरह ही आरएसएस का समर्थन किया था. जिसका सुखद परिणाम सामने आया तथा पिछली बार की भांति इस बार भी आरएसएस-जीएमएम गठबंधन को जीत मिली.

इस्पात श्रमिकों को हक दिलाने के लिए काम करने की बात दोहराई

जीत के जश्न में आरएसएस के महासचिव प्रशांत बेहेरा, जीएमएम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की, बिरमित्रपुर के विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, गोपाल दास, सुलेमान काउडिया, पूर्व विधायक जर्नादन देहुरी, सुनील कुमार टुडु, हरिनंदन राम, बुधुआ तिर्की समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे. आरएसएस के महासचिव प्रशांत बेहेरा व जीएमएम के अध्यक्ष जॉर्ज तिर्की ने इस जीत का श्रेय इस्पात श्रमिकों, कार्यकर्ता, समर्थकों व शुभेच्छुओं को दिया है. साथ ही कहा है कि आगामी दिनों में इस्पात श्रमिकों की न्यायोचित मांगें पूरी करने तथा उन्हें वाजिब हक दिलाने की दिशा में काम किया जायेगा.

आरएसएस-जीएमएम ने लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत

आरएसपी मान्यता यूनियन चुनाव में राउरकेला श्रमिक संघ ने 1995, 1997, 2000, 2003, 2010 में जीत हासिल की थी. लेकिन 2014 व 2018 में आरएसएस व जीएमएम ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. जिससे दाेनों काे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2014 व 2018 में बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने जीत हासिल की थी. 2021 व 2024 में राउरकेला श्रमिक संघ को गांगपुर मजदूर मंच का समर्थन मिलने से लगातार दूसरी बार जीत हासिल हुई है.

जुएल, दिलीप और दुर्गा की तिकड़ी पर भारी पड़ी प्रशांत-जॉर्ज की जोड़ी

आरएसपी में मान्यता यूनियन चुनाव के परिणाम ने भाजपा के तीन दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय व रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती की प्रतिष्ठा काे ठेस पहुंचायी है. इन तीनों नेताओं ने बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ को जिताने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. लेकिन नतीजा सिफर रहा है. इनकी तिकड़ी पर आरएसएस के प्रशांत बेहेरा व जीएमएम के जॉर्ज तिर्की की जोड़ी भारी पड़ी है. इस जीत से जहां प्रशांत व जॉर्ज का कद बड़ा हुआ है, वहीं भाजपा के इन तीन नेताओं की कद्दावर छवि को नुकसान पहुंचा है. शहर में यूनियन की राजनीति पर नजर रखनेवाले समालोचकों ने इस चुनाव में बीएमएस संबद्ध रिक्श की मामूली अंतर से हार के लिए बीएमएस नेता हिमांशु बल के बड़बोलेपन को जिम्मेदार ठहराया है. चुनाव से पूर्व बीएमएस के केंद्रीय नेता देवेंद्रनाथ पांडे ने सुंदरगढ़ जिले के बरसुआं अंचल के दौरे पर मीडिया से बातचीत में हिमांशु बल के रवैये को लेकर यूनियन चुनाव में हार का मुंह देखने की आशंका जतायी थी, जो अंतत: सच साबित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version