व्यक्तित्व निर्माण, संगठित हिंदू समाज और वैभवशाली राष्ट्र निर्माण आरएसएस का लक्ष्य : डॉ सनातन प्रधान

आरएसएस के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का बुधवार देर शाम समापन हो गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथियों ने लोगों से सत्य, धर्म और विज्ञान आधारित हिंदू जीवनशैली को अपनाने का आह्वान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:42 PM

बामड़ा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस),ओडिशा पश्चिम प्रांत की ओर से परिचालित 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का समापन समारोह बुधवार देर शाम बामड़ा ब्लॉक केसईबहाल गोदामगोड़ा मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि किसान समाज के संबलपुर जिला अध्यक्ष पंचानन प्रधान और मुख्य वक्ता आरएसएस पश्चिम प्रांत के संघ चालक व राउरकेला म्यूनिसिपल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सनातन प्रधान ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों, अंचल के गणमान्यों और ग्रामीणों को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तम व्यक्तित्व निर्माण, संगठित हिन्दू समाज और परम वैभवशाली राष्ट्र निर्माण का ध्येय लेकर कार्य करता है. संघ शिक्षा वर्ग शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास तथा राष्ट्रीय मूल्यबोध वाले व्यक्ति निर्माण का कार्यक्रम है. प्रशिक्षार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर एक अभिनव प्रशिक्षण केंद्र है संघ शिक्षा वर्ग. अतिथियों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सत्य, धर्म और विज्ञान आधारित हिंदू जीवनशैली को अपनाकर अपना जीवन सार्थक करने का आह्वान किया. वर्ग कार्यवाहक हरेकृष्ण माझी ने अतिथि परिचय और स्वागत भाषण प्रदान किया. संघ शिक्षा वर्ग के सर्वाधिकारी पूर्णचंद्र स्वांई ने वर्ग विवरण प्रदान किया.

14 जिला के 180 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया

28 मई से केसईबहाल बासुदेव गोदावरी डिग्री कॉलेज में शुरू हुए संघ शिक्षा वर्ग में 14 जिला के 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 180 स्वयं सेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. दसवीं से प्लस टू के 125, प्लस थ्री के 25 और अन्य उच्च शिक्षित और व्यवसाय के 30 स्वयंसेवक शामिल थे. सुबह 4 बजे से रात 10 बजे दीप विसर्जन तक योजनाबद्ध समयसारिणी के तहत सभी शिक्षकों, प्रबंधकों और अधिकारियों ने संपूर्ण विकास के लिए शारीरिक, बौद्धिक, व्यवस्था कौशल, सेवा कार्य, संपर्क, प्रचार जैसी योजनाओं का प्रशिक्षण पूरा किया. 24 शिक्षक, 47 प्रबंधक वर्ग का संचालन करते थे. विभिन्न दिवसों पर अनेक अखिल भारतीय, क्षेत्रीय और प्रांतीय अधिकारी का आगमन हुआ. सर्व व्यवस्था प्रमुख घासीराम साहू, सरोज भाई, सज्जन भाई, दयासागर भाई और अन्य लोगों ने आयोजन में सहयोग किया. संघ शिक्षा वर्ग (विशेष) और घोष प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version