13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: साई सिद्धार्थ को श्रेष्ठ अभिनेता व अनुष्का को मिला श्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब

Rourkela News: आरएसपी व स्पंदन का बाल महोत्सव सिविक सेंटर में संपन्न हो गया है. इसमें नाटक व नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट व नाट्य संस्था स्पंदन के संयुक्त तत्वावधान में सिविक सेंटर में आयोजित दो दिवसीय बाल महोत्सव मंगलवार की शाम संपन्न हो गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि नाटक से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास व अच्छा चरित्र निर्माण होता है. सम्मानित अतिथि जयश्री पाणिग्राही ने भी विचार रखे. स्पंदन के महासचिव समर मुदाली ने स्वागत भाषण देने के साथ अतिथियों का परिचय प्रदान किया. मंगलवार की शाम महोत्सव की अंतिम संध्या में चिन्मय विद्यालय सेक्टर-7 की ओर से नाटक जननी जन्म भुईं एही आमो गां, श्री अरविंद स्कूल सेक्टर-5 ने नाटक बंधन, सेंट पॉल स्कूल हमीरपुर ने नाटक संपर्क रो सेतु, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने एक नुआ सकाल रो अपेक्षा रे नाटक का मंचन किया. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया.

‘बूढी मोर कहानी पेड़ी’ को श्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार मिला

अंत में नाटक व नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम घाेषित किया गया. नाटक के श्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के साईं सिद्धार्थ, विवेकानंद शिक्षा सदन के रश्मिरंजन मल्लिक ने, द्वितीय श्रेष्ठ अभिनेता, इंडो अंग्रेजी स्कूल के आयन शेखर दाश ने, तृतीय श्रेष्ठ अभिनेता तथा जुरी पुरस्कार सेंट पॉल के रौनक पात्र ने जीता. वहीं, विवेकानंद शिक्षा सदन की अनुष्का बरिहा ने श्रेष्ठ अभिनेत्री, चिन्मय विद्यालय सेक्टर-7 की दीप्तिमयी पाढ़ी ने द्वितीय श्रेष्ठ अभिनेत्री, दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल की राजश्री महापात्र ने तृतीय श्रेष्ठ अभिनेत्री तथा जुरी पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल बसंती कॉलोनी की पल्लवी मल्लिक ने जीता. विवेकानंद शिक्षा सदन के नाटक बूढी मोर कहानी पेड़ी ने श्रेष्ठ नाटक, दिल्ली पब्लिक स्कूल के नुआ सकाल रो अपेक्षा रे ने द्वितीय श्रेष्ठ नाटक, इंडो इंग्लिश स्कूल के अद्भुत नगरी, अद्भुत राजा ने तृतीय श्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार जीता. वहीं श्रेष्ठ सहायक अभिनेता दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रीतम रणा, अरविंद स्कूल सेक्टर-5 के अमन बेहरा ने द्वितीय श्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सेंट पॉल के सौम्यरंजन स्वांई ने तृतीय श्रेष्ठ सहायक अभिनेता तथा दीपिका स्कूल सेक्टर-5 के दिप्तेश तांती ने श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का जुरी पुरस्कार जीता. श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार सेंट कान्वेंट स्कूल की विपासा चटर्जी, द्वितीय श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार कविवर राधानाथ राय स्कूल की शुभस्मिता मल्लिक, तृतीय श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मधुसूदन शिक्षा निवास की दिव्यश्री नायक, अरविंद स्कूल सेक्टर-5 की श्रुतिरेखा मुदुली ने श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का जूरी पुरस्कार जीता.

कारमेल स्कूल, सेंट पॉल व डीएवी ने ग्रुप नृत्य का पुरस्कार जीता

श्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार नूतन सकाल रो अपेक्षा रे, द्वितीय श्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार अरविंद स्कूल के बंधन, तृतीय संगीत का पुरस्कार चिन्मय स्कूल के जननी जन्मभूमि ई आम गां ने जीता तथा नाटक मां ने श्रेष्ठ संगीत के लिए जूरी पुरस्कार जीता. इसी तरह श्रेष्ठ साज-सज्जा में मां ने पहला, बूढी मां रो कहानी पेड़ी ने दूसरा तथा अद्भुत नगरी का अद्भुत राजा ने तीसरा पुरस्कार जीता. इसी प्रकार ग्रुप नृत्य के वरिष्ठ वर्ग में कारमेल स्कूल ने प्रथम, सेंट पॉल स्कूल ने द्वितीय तथा डीएवी स्कूल ने तृतीय पुरस्कार तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जूरी पुरस्कार जीता है. जूनियर वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम, बाजी राउत शिक्षा निकेतन ने द्वितीय पुरस्कार जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें