ओडिशा में बीजू जनता दल को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री समीर रंजन दाश ने पार्टी छोड़ भाजपा का थामा दामन

समीर रंजन दाश ने बीजेडी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. वे निमापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल के टिकट पर 2009, 2014 और 2019 में विधायक रहे.

By Sameer Oraon | May 19, 2024 7:43 PM
an image

भुवनेश्वर : बीजू जनता दल के निमापाड़ा से विधायक समीर रंजन दाश रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल, पार्टी के ओडिशा प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर और अन्य नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में उनका स्वागत किया. ओडिशा के इस पूर्व मंत्री ने सुबह में ही बीजेडी से अपना इस्तीफा दे दिया था. वे तीन बार के विधायक हैं. लेकिन साल 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ टिकट नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे.

बीजू जनता दल के नेतृत्व में विश्वास खोने के बाद शामिल हुआ भाजपा में

समीर रंजन दाश ने इसके बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बीजू जनता दल के नेतृत्व में विश्वास खोने के बाद मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भाजपा उम्मीदवार पार्वती परिडा निमापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते. बता दें कि निमापाड़ा के इस विधायक ने बीजू जनता दल के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा पत्र सौंपकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र दे दिया था.

समीर रंजन दाश ने वीडियो जारी कर कही थी ये बात

इससे पहले समीर रंजन दाश ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैंने साल 2006 से बीजू जनता दल के लिए ईमानदारी से काम किया. लेकिन अब लगता है कि नेतृत्व का उन पर से भरोसा उठ गया है. इसलिए, मैंने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

2009, 2014 व 2019 में बीजद के टिकट पर पहुंचे थे विधानसभा

समीर रंजन दाश जगतसिंहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले निमापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल के टिकट पर 2009, 2014 और 2019 में विधायक रहे. उन्होंने नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में स्कूल और जन शिक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया था. हालांकि बीजेडी ने इस बार उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया और दिलीप नायक को अपना उम्मीदवार बनाया. जो हाल ही में भाजपा से पार्टी में आए थे. इससे पहले बीजू जनता दल के विधायक परशुराम ढाडा, रमेश चंद्र साई, अरबिंद धाली, प्रेमानंद नायक और सिमरानी नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा दो निवर्तमान सांसदों- भर्तृहरि महताब और अनुभव मोहंती ने भी बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया है.

Also Read: ओडिशा : बीजू जनता दल ने सौम्य रंजन को उपाध्यक्ष पद से हटाया

Exit mobile version