Rourkela News: जुगराज सिंह की हैट्रिक, श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स बना पुरुष एचआइएल चैंपियन
Rourkela News: श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान्स को 4-3 से हराकर हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत लिया है.
Rourkela News: जुगराज सिंह की हैट्रिक की मदद से श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने शनिवार को यहां फाइनल में हैदराबाद तूफान्स को 4-3 से हराकर पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) खिताब पर कब्जा किया. जुगराज सिंह ने 25वें, 32वें और 35वें मिनट में तीन गोल दागे, जबकि टीम के लिए चौथा गोल सैम लेन ने 54वें मिनट में दागा. तूफान्स के लिए गोंजालो पेईलाट ने नौवें और 39वें मिनट में दो गोल, जबकि अमनदीप लकड़ा ने 26वें मिनट में गोल किया.
जेएसडब्ल्यू सूरमा ने तीसरा स्थान हासिल किया
जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने शनिवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) पुरुष प्रतियोगिता में तमिलनाडु ड्रैगन्स पर 3-2 से रोमांचक जीत के साथ कांस्य पदक हासिल किया. बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गये तीसरे स्थान के मैच में सूरमा के लिए गुरजंत सिंह (12वें मिनट), हरजीत सिंह (19वें) और प्रभजोत सिंह (57वें) ने गोल किये, जबकि ब्लेक गोवर्स (15वें) और जिप यानसेन (59वें) ने ड्रैगन्स के लिये गोल दागे. इस जीत के साथ ही जेएसडब्ल्यू सूरमा को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली.मुख्यमंत्री, खेल मंत्री व हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने विजेताओं को किया सम्मानित
फाइनल मैच की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की व अन्य गणमान्य लोगों ने विजेता व उपविजेता टीम के साथ ही तीसरा स्थान पाने वाली टीम को ट्रॉफी और चेक प्रदान कर सम्मानित किया. एचआइएल 28 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ, जिसे सात साल के बाद फिर से शुरू किया गया.
बेटिकट स्टेडियम में घुसे, टिकटवाले रह गये बाहर
हॉकी इंडिया लीग के फाइनल मैच से ज्यादा सारा अली खान के आने के कारण दर्शकों की भारी भीड़ जुटी और अव्यवस्था की स्थिति बन गयी. हाथों में टिकट लिये कई लोगों ने शिकायत की कि उनके पास टिकट है, लेकिन अंदर नहीं जा पा रहे. जबकि बेटिकट वाले लोग पहले ही स्टेडियम में घुस गये हैं. अब हमारी कोई नहीं सुन रहा और हम स्टेडियम के बाहर हैं. गेट को बंद कर दिया गया है. कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है