Loading election data...

Rourkela News: बाह्मबा गांव के प्राथमिक स्कूल को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया, आज से होगी पढ़ाई

Rourkela News: कोइड़ा ब्लॉक की टेनसा पंचायत के बाह्मबा गांव में स्कूल की जमीन को बुधवार को कब्जा मुक्त कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:26 PM

Rourkela News: कोइड़ा ब्लॉक की टेनसा पंचायत के बाह्मबा गांव में स्कूल की जमीन को एक व्यक्ति ने अपना बताकर कब्जा कर रखा था. बुधवार को प्रशासन की ओर से इस स्कूल को कब्जा मुक्त करा लिया गया है. साथ ही यहां गुरुवार से पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया है. इस मामले को लेकर स्कूल की प्रधान शिक्षिका कल्पना दाश ने स्कूल की सीमा निर्धारित करने व समस्या का समाधान करने के लिए लेकर लिखित शिकायत की थी. बुधवार को कोइड़ा तहसीलदार अनिल कुमार आचार्य की देखरेख में कोइड़ा थाना अधिकारी मनाेरंजन कुंभार, टेनसा पुलिस चाैकी अधिकारी सुदर्शन देहुरी, राजस्व निरीक्षक दिलीप नायक व दूसरे पक्ष के समक्ष स्कूल की सीमा को लेकर नाप-जोख कराया गया. जिसमें स्कूल परिसर सरकारी जमीन पर होने की बात पता चली. इसे लेकर अधिकारी व अन्य पक्ष के बीच काफी बहस भी हुई. लेकिन अंत में प्रशासन की ओर से स्कूल की जमीन को अपना बताकर इसमें जड़े ताला को तोड़ा गया तथा गुरुवार से स्कूल खोलकर पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया गया. लेकिन एक साल तक बंद रहने के बाद अस्त-व्यस्त हाे चुके इस स्कूल में बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे. यह भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

1964 में हुई थी विद्यालय की स्थापना, एक साल से था कब्जे में

कोइड़ा ब्लॉक की टेनसा पंचायत के दुर्गम अंचल के तौर पर परिचित राजस्व गांव बाह्मबा में टेनसा क्लस्टर के अधीनस्थ सरकारी प्राथमिक विद्यालय है. इसकी शुरुआत 1964 में हुई थी. यहां पर प्रथम से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था है. इस वर्ष यहां पर 36 विद्यार्थी हैं तथा यहां दो सरकारी शिक्षक, एक पीडीसी शिक्षक व दो रसोइया नियोजित हैं. लेकिन करीब एक साल पहले गांव के कुछ व्यक्तियों ने स्कूल की जमीन को अपनी बताकर यहां ताला जड़ने के साथ कब्जा कर लिया था. इसे लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक की ओर से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पुलिस, बीडीओ व यहां तक बणई उप-जिलापाल से भी शिकायत की गयी. लेकिन इसका काेई नतीजा नहीं निकला. लेकिन अब स्कूल को कब्जा मुक्त कराये जाने से अभिभावकों में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version