इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल की विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में 300 छात्रों ने लिया भाग
आरएसपी के इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल में ‘स्थायी जीवन के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ विषय पर विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शन आयोजित हो रही है.
राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल (आइइएमएस) में आयोजित 20वीं अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी-2025 और दूसरी अंतर विद्यालय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया ने किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (टीए एवं सीएसआर) पीके स्वांई, महाप्रबंधक प्रभारी (टाउन सर्विसेज) टीजी कनेकर और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित थे.
18 स्कूलों के विद्यार्थियों ने 100 मॉडल प्रस्तुत किये
स्थायी जीवन के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में स्टील सिटी के 18 स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया. श्री बेहुरिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनियों में गहरी रुचि ली. विद्यार्थियों से उनकी परियोजनाओं के बारे में बातचीत की. विज्ञान प्रदर्शनी में दो सौ विद्यार्थियों ने तीन श्रेणियों में 100 मॉडल प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों ने रोजमर्रा की जिंदगी में विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक्स, स्वास्थ्य एवं पोषण, इ-वेस्ट मैनेजमेंट, पर्यावरण अनुकूल कृषि तथा गणित का जादू आदि विषयों पर आधारित विभिन्न अभिनव परियोजनाओं के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक सूझबूझ का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, द्वितीय अंतर-विद्यालय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में 12 विभिन्न विद्यालयों के 80 विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.
वैज्ञानिक एवं कलात्मक सूझबूझ का प्रदर्शन करने के लिए मिला मंच
कला के लिए विषय रथ यात्रा तथा शिल्प के लिए विषय फूलदान के साथ कागज के फूलों का गुलदस्ता था. प्रदर्शनी में अन्य आकर्षण अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताएं जैसे कंकड़ सजावट, फूलों की पंखुड़ियों की सजावट तथा असली फूलों के गुलदस्ते की सजावट थीं. प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों को अपनी वैज्ञानिक एवं कलात्मक सूझबूझ का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान किया, जिससे नवाचार एवं रचनात्मकता की भावना को बढ़ावा मिला. आइइएमएस, सेक्टर-20 की प्रिंसिपल डॉ सुश्रीता दास और स्कूल के शिक्षकों ने प्रदर्शनी के सुचारू संचालन में सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है