Rourkela News: आरएसपी के सुरक्षाकर्मियों ने रासायनिक आपदा से निबटने का दिखाया कौशल

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट के सीसीडी विभाग में राष्ट्रीय रासायनिक आपदा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में मॉक ड्रिल आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:02 AM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कोयला रसायन विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय रासायनिक आपदा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्त गैस रिसाव पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह कोयला एवं रसायन विभाग के नये सीसीडी अंतिम गैस कूलर क्षेत्र में खतरनाक रासायनिक रिसाव से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निबटने के लिए आपातकालीन तैयारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. वैधानिक आवश्यकता के अंतर्गत, यह अभ्यास आरएसपी की ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली और इससे जुड़े कार्मिकों की प्रभावकारिता का आकलन करने के लिए किया गया था.

18 मिनट में पूरा किया अभ्यास, मिली सराहना

पूरे समूह को तीन टीमों में विभाजित किया गया था. लड़ाकू टीम, बचाव दल और सहायक टीम. सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 18 मिनट के भीतर अभ्यास पूरा कर लिया. महाप्रबंधक (सीसीडी) बी नायक ने साइट इंसीडेंट कंट्रोलर की भूमिका निभायी. मॉक ड्रिल में महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहेरा, महाप्रबंधक (इएमडी) कल्याण बारला और सीसीडी, मानव संसाधन एवं सुरक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. अभ्यास के अंत में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा की गयी और पूरे अभ्यास की सराहना की तथा कुछ क्षेत्रों में और सुधार का सुझाव दिया.

कोयला रसायन व संबंधित विभागों के कर्मीसमूह ने लिया हिस्सा

पूरे अभ्यास का समन्वय सहायक महाप्रबंधक (सीसीडी एवं डीएसओ) एमके पाणिग्रही और उप प्रबंधक (सुरक्षा) आरएन पाणिग्रही द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन) आशा कार्था और बी नायक के मार्गदर्शन में किया गया. कोयला रसायन और सभी संबंधित विभागों के कर्मीसमूह ने अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया. उल्लेखनीय है कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए उच्च स्तर की तैयारी बनाये रखने के लिए आरएसपी की रणनीतिक इकाइयों में समय-समय पर इस तरह के मॉक सुरक्षा अभ्यास आयोजित किये जाते हैं. कार्यक्रम का समन्वय एम के पाणिग्रही द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version