राजगांगपुर : बीजद प्रत्याशी मुख्यमंत्री की साफ छवि व विकास के नाम पर मांग रहे वोट

बीजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को वार्ड नं-15 तथा 3 में घर-घर जाकर वोट मांगें तथा शाम को वार्ड नं-5 ओसीएल मार्केट, वार्ड नं-16 मधुसूदन कॉलोनी, वार्ड नं-9 आइटी कॉलोनी तथा वार्ड नं-19 ईदगाह मुहल्ला में जनसभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:55 PM

राजगांगपुर. राजगांगपुर विधानसभा में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. बीजद प्रचार में सबसे आगे दिखाई दे रही है. सोमवार को बीजद के कार्यकर्ताओं ने वार्ड नं-15 तथा 3 में घर-घर जाकर वोट मांगें तथा शाम को वार्ड नं-5 ओसीएल मार्केट, वार्ड नं-16 मधुसूदन कॉलोनी, वार्ड नं-9 आइटी कॉलोनी तथा वार्ड नं-19 ईदगाह मुहल्ला में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले रविवार की सुबह बीजद की ओर से सुभाष चौक से एक युवा रैली निकाली गयी, जो वार्ड नं-2, 3, 1, 5 तथा 16 होकर गुजरी. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर बीजद प्रत्यासियों के लिए वोट मांगे. शाम को खुद विधायक प्रत्याशी अनिल बरुआ ने वार्ड नं-7, 13, 9, 20 तथा 15 में समर्थकों के साथ घर-घर जाकर बीजद के लिए लोकसभा व विधानसभा में वोट देने का निवेदन करते नजर आये.

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

अनिल बरुआ ने बीजद सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री की साफ छवि और जनकल्याणकारी कार्यों पर वोट देने का निवेदन किया. इन कार्यक्रमों में नगरपाल माधुरी लुगून तथा उपाध्यक्ष माे इरफान ने राज्य सरकार के सहयोग से नगर पालिका में किये जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते नजर आये. इन कार्यक्रमों में विधानसभा प्रत्याशी के साथ नगरपाल माधुरी लुगून, उप नगरपाल मो इरफान, राजेंद्र लेंका, पूर्व नगरपाल सुश्रिता पाइकराय, अमरेश पंडा, राजेंद्र बेहरा, उपेंद्र प्रधान, रतन साहू, मो नौशाद, कमल अग्रवाल, ममिता सांतरा, सुभद्रा षाड़ंगी, बीरेंद्र रथ, विमला बनर्जी सहित अनेक पार्षद शामिल रहे.

शारदा के लिए बीजद कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे प्रचार

राउरकेला विधानसभा सीट पर 20 मई को होने वाले चुनाव के लिए बंडामुंडा बीजू जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक प्रत्याशी शारदा प्रसाद नायक के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगना शुरू कर दिया है. बीजद के समर्थक बंडामुंडा के सभी वार्डों में जाकर पार्टी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करने के साथ ही बुजुर्गों का पैर छूकर व हमउम्र से हाथ मिलाकर अपना वोट बैंक मजबूत बनाते दिख रहे हैं. इसी क्रम में रविवार सुबह बीजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बी सेक्टर बोगदा बस्ती और नीचे बस्ती में घर-घर जाकर पत्रक बांटा गया. विधायक द्वारा बंडामुंडा में किये गये विकास कार्यों के बारे में सभी बस्तीवासियों को बताया गया और सभी से वोट देने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version