Rourkela News: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कौशल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना शुरू की है. इन कौशलों को सीखकर छात्राएं किसी भी परिस्थिति में अपनी रक्षा करने में सक्षम होंगी. इस कौशल के माध्यम से छात्राओं को सशक्त बनाया जायेगा और वे अपने ऊपर होने वाले किसी भी तरह के शारीरिक हमले का प्रतिरोध करने में सक्षम होंगी तथा खुद को सुरक्षित रख पाेयंगी. साथ ही छात्राएं मानसिक रूप से भी मजबूत होंगी और खुद को विभिन्न समय पर सुरक्षित रख पायेंगी. राज्य उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की मदद से पूरे राज्य में इसका आयोजन किया जा रहा है.
प्लस-2 की छात्राओं को आठ दिवसीय शिविर में दिया जायेगा प्रशिक्षण
सेक्टर 20 स्थित उत्कल गौरव मधुसूदन (यूजीएम) उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्लस टू की छात्राओं का आठ दिवसीय आत्मरक्षा शिविर गुरुवार को शुरू किया गया है. महाविद्यालय की प्राचार्या मंजूलता देहुरी की अध्यक्षता और प्रोफेसर प्रदीप कुमार गिरि के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मीडिया कर्मी बिहारी राउत, विशिष्ट अतिथि के रूप में कवयित्री सस्मिता प्रधान और मास्टर ट्रेनर जय कुमार सिंह उपस्थित थे. प्राचार्या देहुरी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा उन्होंने सरकार की इस नेक पहल की सराहना की. अंत में वरिष्ठ व्याख्याता सुशांत कुमार मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बाद में मास्टर ट्रेनर सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा का कौशल सिखाया. इस अवसर पर प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार सिंह, रीता राय, संध्यारानी चौधरी, रमेश प्रधान, सौम्यरंजन दाश, प्रकाश दाश, अलका रश्मि मोहंती, शैलबाला षाड़ंगी, समिता पटनायक, सुनीता मोहालिक, सुरभि दास, संतोषिनी साहू उपस्थित थे.
राउरकेला उच्च माध्यमिक विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
राउरकेला उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 4 में आत्मरक्षा कौशल कार्यक्रम गुरुवार को संपन्र हो गया. राउरकेला कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार जेना की अध्यक्षता में आयोजित तथा प्रोफेसर बैजयंती बारिक के समन्वय में हुए इस कार्यक्रम में जोन-1 की डीएसपी पुष्पांजलि नेगी मुख्य अतिथि और प्रोफेसर तपस्विनी पति सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुईं. अतिथियों ने छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कौशल के महत्व पर विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर दो प्रशिक्षकों खुशबू केरकेटा और लक्ष्मी सिंह ने सीखने, सिखाने और मात्रा की अपेक्षा गुणवत्ता पर जोर दिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन किया. अंत में प्राध्यापिका वंदना सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस शिविर में 279 छात्राओं ने हिस्सा लिया.
256 छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा का कौशल
सरकारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, पानपोष में 13 जनवरी से छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर ममता बक्सला की देखरेख में की गयी. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सरकारी स्वशासी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सस्मिता सामल शामिल हुईं और प्रथम वर्ष की प्लस टू छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर के माध्यम से उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम अधिकारी नमिता स्वांई ने बताया कि कुल आठ कार्य दिवसों तक चलने वाले इस शिविर से बीए एवं बीएससी प्रथम वर्ष के 256 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. शिविर का संचालन राज्य उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक तेजस्विनी षाड़ंगी, दुलारी मुंडारी, देवी प्रियदर्शिनी और महिमा सुंदरी मल्लिक द्वारा किया गया. शिविर का समापन आगामी 20 जनवरी को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है