15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: ओडिशा में 35 फीसदी रोजगार का सृजन करता है एमएसएमइ : ब्रिजमोहन अग्रवाल

Rourkela News: राउरकेला के सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में विकसित ओडिशा-2036 पर एक संगोष्ठी रविवार को आयोजित की गयी.

Rourkela News: स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में रविवार को विकसित ओडिशा-2036 विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई. इसमें उद्योग, शिक्षा, राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों ने अपना वक्तव्य रखा. ओडिशा के सर्वांगीण विकास के लिए सभी से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया गया. विशिष्ट अतिथि कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन ब्रिजमोहन अग्रवाल ने विकास के लिए एमएसएमई को बढ़ावा देने पर जाेर दिया. कहा कि ओडिशा में 35 फीसदी राेजगार का सृजन एमएसएमइ से ही होता है. उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त करने के साथ ही बेकार वस्तुओं का इस्तेमाल किस प्रकार रोजगार सृजन के लिए किया जा सकता है, इस बारे में उदाहरण देकर समझाया.

2036 तक ओडिशा का सर्वांगीण विकास करने पर वक्ताओं ने रखे विचार

अन्य वक्ता सहकारिता क्षेत्र से जुड़े स्तंभकार प्रताप कुमार सामल ने सहकारिता से किस प्रकार विकास किया जा सकता है, इस बारे में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया. थिंकर्स फाेरम के संयोजक नलिनीकांत धर ने राज्य का विकास करने के लिए सर्विस सेक्टर को मजबूत बनाने पर जाेर दिया. अन्य वक्ताओं में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख प्रतीक कुमार जोशी, प्रांत संयोजक रमाकांत पात्र, राउरकेला कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार जेना भी 2036 तक ओडिशा का सर्वांगीण विकास करने के लिए किन-किन क्षेत्राें को मजबूत बनाने की जरूरत है, इस पर अपनी राय रखी. सचेतन नागरिक मंच के अध्यक्ष तथा समाजसेवी विमल कुमार बिसी ने कहा कि 2036 तक यदि ओडिशा को नंबर वन राज्य बनाना है, तो सरकार काे संवेदनशील बनना पड़ेगा.

ओडिशा के विकास के लिए राउरकेला का विकसित होना जरूरी : दुर्गा तांती

संगोष्ठी में रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने कहा कि देश का विकास करने के लिए ओडिशा को विकसित करना जरूरी है. साथ ही ओडिशा का विकास करने के लिए राउरकेला को विकसित बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. जनता भी विकास को लेकर अपना सुझाव साझा करें, ताकि आगामी फरवरी महीने में विधानसभा सत्र में इन सुझावों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण करा सकूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें