Rourkela News डिजिटल युग में जन संपर्क के बदलते परिदृश्य पर हुई चर्चा

पीआरसीआइ राउरकेला चैप्टर की ओर से डिजिटल युग में जनसंपर्क पर एक सेमिनार आयोजित हुआ. इसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ एक मंच पर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 4:27 PM

राउरकेला. पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआइ) राउरकेला शाखा की ओर से यहां एक होटल में डिजिटल युग में जनसंपर्क विषय पर सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) एसएस रॉयचौधरी मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर पीआरसीआइ राउरकेला शाखा की अध्यक्षा एवं महाप्रबंधक (जनसंपर्क) एवं संचार मुख्य अर्चना शत्पथी, शाखा की उपाध्यक्ष डॉ अंजना मोइत्र, जेजे दास, पीआरसीआइ राउरकेला चैप्टर के पदाधिकारी और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

डिजिटल युग में जनसंपर्क के महत्व को किया रेखांकित

कार्यक्रम ने उद्योग जगत के पेशेवरों को एक मंच पर लाकर डिजिटल युग में जन संपर्क के बदलते परिदृश्य पर चर्चा का अवसर प्रदान किया. पीआरसीआइ राउरकेला शाखा की अध्यक्ष अर्चना शत्पथी ने स्वागत भाषण दिया और राउरकेला शाखा को पुरस्कार के लिए चुनने के लिए मुख्य सलाहकार और चेयरमैन एमेरिटस एमबी जयराम, राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता शंकर, निदेशक और सचिव डॉ टी विनय कुमार और जनरल काउंसिल के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. श्री रॉयचौधरी ने अपने संबोधन में अपने कार्य जीवन के उदाहरणों का हवाला देते हुए डिजिटल युग में जनसंपर्क के महत्व को रेखांकित किया.

नवप्रवर्तनशील सहभागिता रणनीतियों पर व्यक्त किये विचार

डॉ अंजना मोइत्र ने 11-12 नवंबर को मंगलुरु में आयोजित पीआरसीआइ के 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में भाग लेने के अनुभव साझा किये, जहां उन्होंने एक पैनल चर्चा की मध्यस्थता की थी. आरएसपी के उप प्रबंधक (जन संपर्क) और पीआरसीआइ राउरकेला शाखा के सचिव शशांक पटनायक ने डिजिटल युग में संदेश ग्राहक सहभागिता को पुनः परिभाषित करना विषय पर प्रस्तुति दी और नवप्रवर्तनशील सहभागिता रणनीतियों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने पीआरसीआइ राउरकेला शाखा को सर्वश्रेष्ठ चैप्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी सौंपा. यह गौरव की बात है कि राउरकेला शाखा ने पीआरसीआइ के 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव 2024 में सर्वश्रेष्ठ चैप्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता है. कार्यक्रम की शुरुआत पीआरसीआइ गान के साथ हुई, उसके बाद गीतिका यादव द्वारा श्लोक पठन के साथ-साथ पारंपरिक दीप प्रज्वलन किया गया. कार्यक्रम का संचालन पीआरसीआइ राउरकेला शाखा की संयुक्त सचिव संगीता पटनायक ने किया, जबकि पीआरसीआइ राउरकेला शाखा के सदस्य सीके शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

विचार-विमर्श सत्र व स्पॉट क्विज आयोजित

इस अवसर पर एक विचार विमर्श सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विचारों का आदान-प्रदान किया और जन संपर्क की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान अर्चना शत्पथी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. इस अवसर पर एक स्पॉट क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसकी मेजबानी पीआरसीआइ राउरकेला चैप्टर के सदस्य और सहायक प्रबंधक (जन संपर्क) जॉयदेव मजूमदार द्वारा की गयी. इस प्रश्नोत्तरी ने प्रतिभागियों को मीडिया और जन संपर्क से जुड़ी अपनी जानकारी को आजमाने का अवसर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version