राजगांगपुर. राजगांगपुर शहर में बंद घरों से लगातार हो रही चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार नाबिलग समेत सात चोरों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट चालान किया है. उनके पास से 83 मोबाइल फोन, एक जोड़ी पाजेब, एक स्मार्ट घड़ी, एक हाथ घड़ी और सात हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में राजगांगपुर थाना क्षेत्र में बंद घरों से चोरी सहित घरों से मोबाइल, नकद राशि चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रही थीं. जबकि पिछले हफ्ते हर दिन रात को किसी न किसी के घर से चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी गयी. 22 जुलाई की रात जौरूमाल के शिवा मिंज के घर से एक मोबाइल, एक घड़ी तथा एक स्मार्ट वाच चोरी हुई थी. उसी रात बांटूपाड़ा निवासी कैलाश छछान के घर से एक स्मार्ट फोन, एक कीपैड फोन तथा पांच हजार रुपये चोरी हुए थे. 23 जुलाई की रात भी जौरूमाल के टुंगरी टोली में रहने वाले विजय लकड़ा के घर से एक मोबाइल की चोरी हुई थी. इसी तरह सिंधी पाड़ा, मास्टर कॉलोनी सहित अन्य इलाकों से रात को घरों से मोबाइल चोरी की कई घटनाएं घटी थीं.
टीम गठित कर जांच में जुटी थी पुलिस
शहर में लगातार हुई चोरियों के बाद पुलिस ने एक टीम गठन कर जांच शुरू की थी. जिसमें बांटू पाड़ा में चोरी कर भागते हुए चोरों की लोगों ने पहचान कर ली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तथा चोरी में संलिप्त चार नाबालिग सहित छह चोर तथा चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही. 31 जुलाई को लांजीबेरणा के बिहाबंध की एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी में भी इनके शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद कुछ मोबाइल उनके मालिकों को लौटा दिया है, जबकि अन्य मालिकों की पहचान कर जल्द उन्हें मोबाइल सौंपे जाने की बात कही गयी है.
बंद घरों तथा दुकानों से चोरी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अब भी खाली
राजगांगपुर थाना अंचल में घरों से मोबाइल व रुपयों की चोरी की घटनाओं में तो पुलिस को रविवार को सफलता मिली है. लेकिन पिछले एक साल में बंद घरों से हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. इसी वर्ष जून-जुलाई के महीने में दिलावरगंज के मो साबिर, लिपलोइ के दुर्गेश मिश्रा, तालकी पाड़ा के मनोज टिबड़ेवाल तथा पिछले हफ्ते सिंधी मोहल्ला के अरविंद चरण पहाड़ी के घर से हुई लाखों के आभूषण सहित नकदी की चोरी के मामलों सहित मुख्य मार्ग पर स्थित भोलाराम ज्वेलर्स की दुकान की छत काट कर हुई लाखों के चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है