Rourkela News: एनएच विभाग के फरमान का विरोध, बंडामुंडा के दुकानदारों व मकान मालिकों ने किया प्रदर्शन

Rourkela News: बंडामुंडा नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले बुधवार को एनएच-320डी का दायरा घटाने की मांग करते हुए स्थानीय दुकानदारों व मकान मालिकों ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 12:01 AM
an image

Rourkela News: बंडामुंडा नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले बुधवार को बंडामुंडा से इस एनएच का रूट डायवर्ट करने तथा एनएच का दायरा कम करने की मांग को लेकर बंडामुंडा के प्रभावित दुकानदारों व मकान मालिकों ने पहले एडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद पानपोष हॉकी चौक स्थित एनएचएआइ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान एनएच के स्थानीय अधिकारी से मिलकर उनसे बंडामुंडा के दुकानदारों व मकान मालिकों को राहत प्रदान करने के लिए इस एनएच का रूट डायवर्ट करने तथा एनएच का दायरा कम करने की मांग रखी गयी. जिस पर एनएच के अधिकारी की ओर से बताया गया कि वे रुट डायवर्ट करने को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करायेंगे. साथ ही दायरा कम करने की मांग पर उनका कहना था कि वर्तमान जो दायरा 30-30 फुट का रखा गया है, वे प्रयास करेंगे कि इसे 20-20 फुट तक सीमित किया जा सके.

दुकानदार व मकान मालिक कम से कम प्रभावित हों, इस पर ध्यान देने की जरूरत

मंच के नेता माणिक चौधरी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय की पहल पर आगामी 20 नवंबर तक मोहलत मिली है. लेकिन मंच का कहना है कि इस समस्या का किस प्रकार स्थायी समाधान हो सकेगा तथा किस प्रकार इस प्रोजेक्ट को लेकर कम से कम दुकानदार व मकान मालिक प्रभावित होंगे, इसके प्रति ध्यान देने की जरूरत है. यदि इसके बाद भी एनएच विभाग की ओर से इन दुकानदारों व मकान मालिकों को हटाने का काम किया जाता है, तो इसका विरोध किया जायेगा. मंच के विश्वजीत चौधरी, लिंगम अनुसूरा हरी डोरा, सुनील सिंह, बाबू प्रधान, सुबल गरतिया, आनंद कुमार सिंह, सुभाष पंडा समेत अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में यह घेराव व प्रदर्शन किया गया.

समस्या के समाधान को नागरिक सुरक्षा मंच का किया गठन

एनएचएआइ विभाग की ओर से एनएच-320डी का निर्माण 28 अक्तूबर से शुरू करने की घोषणा की गयी है. जिससे इसकी जद में आनेवाले सभी दुकानदार व मकान मालिकों को इससे पूर्व अतिक्रमण खाली करने का फरमान एनएच विभाग ने सुनाया है. हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को खत लिखा था, जिसके बाद तीन सप्ताह की मोहलत मिली है. लेकिन इसके बाद दुकान व मकान टूटने की आशंका से यहां के दुकानदार व मकान मालिक भयभीत हैं. जिससे इस समस्या का समाधान करने को लेकर बंडामुंडा नागरिक सुरक्षा मंच का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version