प्रसिद्ध वेदव्यास पीठ में 21 जुलाई से शुरु होगा श्रावणी मेला, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
राउरकेला के प्रसिद्ध वेदव्यास पीठ में 21 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. शांतिपूर्ण मेले के आयोजन के लिए बुधवार को राउरकेला एडीएम ने तैयारी बैठक की
राउरकेला, राउरकेला के प्रसिद्ध वेदव्यास पीठ में 21 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इससे पहले इसके सफल आयोजन के लिए राउरकेला एडीएम सह आरएमसी आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक बुधवार को आयोजित की गयी है. ए़डीएम कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए सभी विभागों से सहयोग मांगा. इसमें बताया गया कि 21 जुलाई से लगने वाला यह मेला 28 जुलाई, 4, 11 और 18 अगस्त को शुरू होकर अगले सोमवार की सुबह तक चलेगा. इस अवसर पर अतिरिक्त जिलापाल सह महानगर निगम आयुक्त ने कानून एवं व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस उपस्थिति एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, निर्बाध बिजली आपूर्ति, यातायात व्यवस्था का उचित प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्टालों में खाद्य एवं पेय पदार्थों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मेले में बड़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर के मैदान और नदी घाटों के आसपास सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगाने की सलाह दी. उन्होंने अधिकारियों को वेदव्यास पीठ में चल रहे विकास कार्यों को मेले से पहले पूरा करने का भी निर्देश दिया. राउरकेला महानगर निगम द्वारा साफ-सफाई एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों को नियोजित किया जाएगा. मेले में प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों के साथ एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी. साथ ही मेले के सफल प्रबंधन के लिए सभी से सहयोग की का्मना की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है